IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं-स्टीफन फ्लेमिंग इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि जरुरत पड़ने पर परिस्थितियों के हिसाब से धोनी को प्रमोट किया जा सकता है।
PAKvWI: तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा
पाकिस्तान ने कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकार तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर बनाया था, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। फखर ज़मान को 17 गेंदों में 40 रन की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में 165 रन बनाने वाले बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
प्लेयर्स यूनियन ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट पर लगे बैन को कम करने की मांग की
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स यूनियन में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट पर लगे एक साल के बैन को कम करने की मांग की है। उनका कहना है कि तीनों खिलाड़ियों को बॉल टैंपरिंग के लिए जो सजा दी गई है वो काफी ज्यादा है, इसलिए इस बैन को कम किया जाना चाहिए।
IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर, क्रिस लिन को प्रैक्टिस के दौरान नहीं हुई कोई दिक्कत इंडियन प्रीमियर लीग
का 11वां सीजन शुरु होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और चोट से जूझ रहे क्रिस लिन को नेट्स में बल्लेबाज करते वक्त कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्हें पूरी तरह से लय में बल्लेबाजी की।
NZvENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, मेजबान टीम ने 1-0 से जीती श्रृंखला न्यूजीलैंड
और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इंग्लैंड द्वारा निर्धारित 383 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पांचवे दिन 8 विकेट पर 256 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के आखिरी 3 विकेट निकालकर मैच जीतने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन इश सोढ़ी और नील वैगनर ने गजब की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। इस तरह से ये श्रृंखला 1-0 से न्यूजीलैंड के नाम रही। मैच में 7 विकेट चटकाने और अर्धशतक बनाने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द् मैच चुना गया, जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो मैचो में 15 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 19 साल बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत मिली है।
IPL 2018: अभ्यास मैच में सुरेश रैना ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखने पहुंचे 10 हजार दर्शक आईपीएल के 11वें सीजन
का पहला मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा और पहला मुकाबला ही चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीमों के बीच होगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास मैच खेला।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा सेना की वर्दी में पद्मभूषण मिलना गर्व की बात भारतीय क्रिकेट टीम
के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नई दिल्ली में हुए एक समारोह में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक हासिल है और सम्मान लेते वक्त वो सेना की वर्दी में भी थे।
SAvAUS: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक सीरीज जीती
जोहान्सबर्ग टेस्ट के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है। दिन के शुरूआती डेढ़ घंटे में ऑस्ट्रेलिया के सभी 7 विकेट गिर गए और उनकी दूसरी पारी का स्कोर 119/10 रहा। वर्नन फिलैंडर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद अपने घर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराकर इतिहास रचा है। इससे पहले 1966 और 70 में उन्होंने कंगारुओं को हराया था।
PAKvWI: शादाब खान पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा
कराची में 1 अप्रैल को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 के बाद चैडविक वॉल्टन को मौखिक अपशब्द कहने के कारण पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी मानते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया।
शाहिद अफरीदी ने भारत के लिए दिया विवादित बयान
पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा से मैदान के अन्दर और मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं। इस बार उनके पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों के पक्ष में बयान देकर चौंकाने वाला काम किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शाहिद अफरीदी ने यूनाइटेड नेशंस से कश्मीर में हस्तक्षेप की मांग की है और मारे गए आतंकियों को मासूम कहा है।
गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के भारत विरोधी बयान का दिया जवाब गौतम गंभीर
वो नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 2007 टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान देने वाले इस खिलाड़ी ने मैदान के बाहर और अंदर कई शानदार कार्य किये हैं। हालिया मामला पूर्व पाक ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी के आतंकवादियों के समर्थन में किये गए ट्वीट कर है। गंभीर ने जवाबी ट्वीट करते हुए अफरीदी का मजाक उड़ाया है।