दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और मेहमानों को एक पारी एवं 202 रनों के विशाल अंतर से हराया। भारतीय टीम ने इसी के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया और दक्षिण अफ्रीका का वाइटवॉश कर दिया। भारत के 497/7 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 162 रन बनाये और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 133 रनों पर ढेर हो गई।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका
आइए नजर डालते हैं अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है:
1- भारत- (5 मैच 5 जीत 240 अंक)
2- न्यूजीलैंड- (2 मैच 1 जीत 1 हार 60 अंक)
3- श्रीलंका- (2 मैच 1 जीत 1 हार 60 अंक)
4- ऑस्ट्रेलिया- (5 मैच 2 जीत 2 हार 1 ड्रॉ 56 अंक)
5- इंग्लैंड- (5 मैच 2 जीत 2 हार 1 ड्रॉ 56 अंक)
IND vs SA: भारतीय टीम के 3-0 से सीरीज जीतने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान
मैच के बाद कोहली ने कहा कि ज्यादा अनुभव ना होने के बावजूद हमें भरोसा है कि हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी हम इस तरह का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। कप्तान ने कहा कि उन्हें इस टीम पर काफी गर्व है। हमने विदेशी सरजमीं पर भी हर मैच में विरोधी टीम के सामने चुनौती पेश की। पूरी टीम चुनौतियों को स्वीकार करना चाहती है और जीतना चाहती है। ये मानसिकता देखकर काफी अच्छा लग रहा है। हमारे लिए ये सीरीज काफी बेहतरीन रही है। अगर आपको दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनना है तो हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
IND vs SA: अगर गेंदबाज 20 विकेट चटका देते हैं तो फिर इस टीम को कोई नहीं रोक सकता-रवि शास्त्री
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि हमें पिच से कोई मतलब नहीं है, हम बस 20 विकेट चटकाना चाहते हैं। जोहान्सबर्ग, मुंबई, दिल्ली, ऑकलैंड या फिर मेलबर्न कोई भी मैदान हो, हमारा मकसद सबसे पहले 20 विकेट चटकाना होता है। इसके लिए आपको तेज गेंदबाजों की भी जरुरत पड़ती है और स्पिनर्स की भी।
डू प्लेसी ने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मुश्किल है। हमारे पास टेस्ट टीम में पहले काफी अनुभवी खिलाड़ी थे। वे खिलाड़ी जिन्होंने 30-40 टेस्ट खेले थे और अब आप इस टीम में देखो तो इनमें से ज्यादातर ने 5, 6, 7 या 10 टेस्ट ही खेले हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टीम को दोबारा से बनाने की कोशिश करूं।
Hindi Cricket News: सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर विराट कोहली ने दिया अहम बयान
विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की नियुक्ति को लेकर कहा कि वह इस फैसले से बेहद खुश हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह बहुत ही अच्छा फैसला है कि उन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जब वह कहेंगे, तो मैं उनसे मिलने जाउंगा।
Hindi Cricket News: सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी सोमवार को यह कहते हुए हड़ताल पर चले गए कि जब तक उनके बोर्ड द्वारा उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता, वे किसी भी क्रिकेट गतिविधि में भाग नहीं लेंगे। उनकी हड़ताल से भारत के आगामी दौरे पर सवालिया निशान लगा है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी बोर्ड के साथ इस मुद्दे को सुलझाएंगे और श्रृंखला प्रभावित नहीं होगी।
Hindi Cricket News: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों की हड़ताल को एक साजिश बताया
बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के एक दिन बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ियों की ये हड़ताल किसी साजिश का शिकार है, ताकि देश में खेल का नाम खराब हो। उन्होंने कहा कि इस साजिश के पीछे जिसका भी हाथ है हम उनका पता लगाकर रहेंगे। हालांकि बीसीबी अध्यक्ष ने अपने आगे की कार्रवाई के बारे में खुलासा नहीं किया।
Hindi Cricket News: बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देगा-वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम आगामी दौरे पर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। लक्ष्मण के मुताबिक बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उन्हें यहां की परिस्थितियों के बारे में भी अच्छे से पता है।
यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 4 रन और केन्या ने बरमूडा को 45 रन से हराया। ग्रुप बी में यूएई ने हांगकांग को आठ विकेट, आयरलैंड ने ओमान को 35 रन और कनाडा ने नाइजीरिया को 50 रन से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी के मैच अबू धाबी में खेले गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं