मेलबर्न में खेले गएआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के नौवें मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने पहले खेलते हुए 133/8 का स्कोर बनाया, जिसे जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 129/6 का स्कोर ही बना सकी। शैफाली वर्मा (34 गेंद 46) को एक और धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कैनबरा में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 86 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। एलिसा हीली को उनकी जबरदस्त पारी (83 रन, 53 गेंद) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2020: डेविड वॉर्नर बने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 13वें सीजन के लिए डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 का आईपीएल खिताब जीता था। केन विलियमसन पिछले 2 सीजन से टीम के कप्तान थे और 2018 में उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
IPL 2020: गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स खेलेगी अपने दो घरेलू मुकाबले
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का कोई मैच खेला जाएगा। 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 2 घरेलू मुकाबले जयपुर की बजाय गुवाहाटी में खेलेगी। गुवाहाटी में राजस्थान की टीम अपना पहला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और दूसरा मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिचेल स्टार्क (3/23) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और आरोन फिंच को तीन मैचों में 111 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान
चामू चिभाभा (कप्तान), सिकंदर रजा बट्ट, क्रेग इरविन, तिनाशे कमुनहुकाम्वे, रिचमोंड मुतुम्बामी, वेस्ले मधीवेरी, टिमसन मरुमा, क्रिस्टोफर म्पोफू, कार्ल मुम्बा, टिनोटेंडा मुतोंम्बोड्जी, एन्शले ड्लोवू, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड ट्रिपानो, चार्टलन शूमा और सीन विलियम्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उप कप्तान और विकेटकीपर), अविष्का फर्नांंडो, कुसल परेरा, दनुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दसुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, अकिला धनंजय, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा और लाहिरू मदुशंक।