Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 8 फरवरी 2020

रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी
रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 22 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त

ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 22 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 273/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। काइल जेमिसन (25 रन एवं 2 विकेट) को पहले ही मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2019 के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज हार, दूसरे वनडे के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम की किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज हार। वर्ल्ड कप के बाद भारत ने तीन टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज जीते थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ हुई थी। नवदीप सैनी ने 45 रनों की पारी खेली और यह किसी भी तरह की क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 2015 में 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Womens T20I Tri-Series: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया

मेलबर्न में खेले गए महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया और फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' एश्ली गार्डनर के 93 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 173/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (48 गेंद 55) और शैफाली वर्मा (28 गेंद 49) की शानदार पारियों की मदद से आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।

NZ 'A' vs IND 'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट - दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द, न्यूजीलैंड ए का स्कोर 276/5

लिंकन में खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। पहले दिन मेजबान न्यूजीलैंड ए ने भारतीय ए टीम के खिलाफ 276/5 का स्कोर बनाया था, लेकिन दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, डेल स्टेन की वापसी

क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, पीट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, सिसांदा मगाला, बीजोर्न फार्च्युइन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल

पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमेशद को 17 महीने की जेल हो गई है। पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उनको ये सजा सुनाई गई है। उन्हें ब्रिटेन के यूसुफ अनवर और मोहम्मज एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था और तीनों ने ही पाकिस्तान की नेशनल क्राइम एजेंसी की जांच में अपना गुनाह कबूल कर लिया था। जमशेद को जहां 17 महीने की जेल हुई है, वहीं अनवर को 40 महीने और एजाज को 30 महीने की सजा सुनाई गई है।

PAK vs BAN, पहला रावलपिंडी टेस्ट: दूसरे दिन पाकिस्तान का विशाल स्कोर, बाबर आजम की बेहतरीन शतकीय पारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बांग्लादेश के पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 342 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 109 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय बाबर आजम 143 और असद शफीक 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

BBL 2019-20 - सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को फाइनल में हराकर जीता खिताब

सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के 9वें सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया और दूसरी बार बीबीएल का खिताब अपने नाम किया। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवरों का हुआ। सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाए, जवाब में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स 6 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। जोश फिलिपी को उनकी बेहतरीन पारी (52 रन, 29 गेंद) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications