क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 1 अगस्त 2020

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने मंकीगेट प्रकरण पर चौंकाने वाला बयान दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मंकीगेट प्रकरण को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अनिल कुंबले ने कहा कि उस दौरे पर एक कप्तान के तौर पर उन्हें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े थे। उस वक्त ये बात भी चल रही थी कि भारतीय टीम बीच दौरे से वापस भी आ सकती थी।

जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड टीम में शामिल

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वो अब इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। जो डेनली की जगह लियाम लिविंग्स्टोन को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

लसिथ मलिंगा और इसुरु उदाना आईपीएल के पहले हफ्ते में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर इसुरु उदाना आईपीएल के 13वें सीजन के पहले हफ्ते में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला उसी दौरान होगा और इसी वजह से ये खिलाड़ी आईपीएल के पहले हफ्ते के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ एक बार फिर कुछ बातें कही हैं। उमर अकमल के बैन की अवधि आधी करने के बाद दानिश कनेरिया ने ऐसा किया है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा। दानिश कनेरिया ने कहा कि जीरो टोलरेंस की बात करते हुए भी उमर अकमल का बैन आधा कर दिया गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रेनिंग कैम्प यूएई में हो सकता है

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के लिए इस महीने के शुरुआती समय में ही यूएई में ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करना चाहती है। इससे चेन्नई सुपरकिंग्स के पास एक महीने का समय ट्रेनिंग के लिए रहेगा। खबरों के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी चेन्नई आने के बाद चार्टर प्लेन से दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स में अनुभव और युवा मिश्रण है।

आईपीएल में 30 से 50 फीसदी दर्शक बुलाने की योजना

आईपीएल का आयोजन इस साल यूएई में होना है लेकिन दर्शकों को लेकर एक बात सामने आई है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आईपीएल में 30 से 50 फीसदी दर्शकों को मैदान पर लाया जा सकता है लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब सरकार की अनुमति मिले। आईपीएल का आगाज सितम्बर में होगा।

दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा व्यस्तता के कारण रद्द

दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित हो गया है। सीपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज उनके लिए मुश्किल थी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ ने दौरा स्थगित होने की बात कही। इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित होगा।

Quick Links