क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 5 सितम्बर 2020

आईपीएल इस महीने शुरू होगा
आईपीएल इस महीने शुरू होगा

ENG vs AUS - पहले टी20 में इंग्लैंड ने हासिल की रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रोज बाउल, साथथैम्पट्न में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। डेविड मलान को उनकी 66 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ENG vs AUS - इंग्लैंड के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने को लेकर डेविड वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 162 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक समय 35 गेंद पर सिर्फ 39 रन चाहिए थे और उनके सारे प्रमुख विकेट बचे हुए थे, इसके बावजूद कंगारू टीम ये मैच हार गई। डेविड वॉर्नर ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है जो सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है - आकाश चोपड़ा

आईपीएल की फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ही इस आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जो सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है। इसका कारण ये है कि दिल्ली कैपिटल्स के पास कई बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं।

मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल के लिए नहीं मिली एनओसी

मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के लिए अनापत्ति प्रमाण पात्र यानी एनओसी देने से मना कर दिया। आईपीएल की कुछ टीमों ने मुस्ताफिजुर रहमान से सम्पर्क किया था। श्रीलंका के साथ अगले महीने सीरीज के कार्यक्रम को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर रहमान को एनओसी देने से मना कर दिया। मुस्ताफिजुर रहमान पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं।

आईपीएल कार्यक्रम घोषित होने की तारीख और आगे बढ़ी

आईपीएल का कार्यक्रम अभी तक रिलीज नहीं हुआ है और इसमें इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 4 सितम्बर को आईपीएल का कार्यक्रम घोषित करने के बारे में कहा था। यह यह समय भी निकल गया है और आईपीएल के कार्यक्रम का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। आईपीएल का कार्यक्रम अब 6 सितम्बर यानी रविवार को घोषित किया जाना तय हुआ है।

"पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दो खिलाड़ी लगभग 40 साल के हैं"

रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दिशाहीन बताया है। रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीमे बाबर आजम कप्तान हैं लेकिन 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लगभग 40 साल उम्र के हैं। रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ी होने की वकालत करते हुए ये बातें कह रहे थे। रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करें या अनुभव के साथ जाएं, इस चीज का निर्णय नहीं हो पा रहा है।

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया में धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत बताई

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर की जरूरत बताई। पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले टी20 में मिली दो रन की पराजय के बाद यह बयान दिया है। पैट कमिंस ने बल्लेबाजी में मैच के अंत तक खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर चिंता जाहिर की और इस तरफ टीम को काम करने की नसीहत दी।

मैं जल्दी लय हासिल कर लूँगा - शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के बाद प्रतिक्रिया दी है। शेन वॉटसन ने कहा कि टीम के साथियों के साथ वापस आने पर अच्छा लगा। इसके अलावा शेन वॉटसन ने यह भी कहा कि उन्हें लय प्राप्त करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। शेन वॉटसन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं।

Quick Links