क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 8 सितम्बर 2020

विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल 2020 - आरसीबी की टीम 2016 के बाद इस सीजन सबसे संतुलित है - विराट कोहली

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा है कि 2016 के सीजन के बाद इस बार आरसीबी की टीम काफी संतुलित है।

मुंबई इंडियंस 5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर हासिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है जोकि एक रिकॉर्ड है। अभी तक कोई और टीम इतनी बार आईपीएल नहीं जीत पाई है। दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार चैंपियन बनी है। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस काफी लोकप्रिय टीम है।

आईपीएल 2020 - एम एस धोनी को मैंने पहले कभी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नहीं देखा - इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल यूएई में आईपीएल से पहले एम एस धोनी ने नेट्स में विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की और इसे देखकर इरफान पठान हैरान हैं। इरफान पठान ने कहा कि उन्होंने कभी एम एस धोनी को इससे पहले विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नहीं देखा।

आईपीएल 2020 - आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को कागजों पर सबसे मजबूत टीम बताया

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीजन की उस टीम का नाम बताया है जो कागजों में सबसे मजबूत है। आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को कागजों में सबसे बेहतरीन टीम बताया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास इतने सारे भारतीय खिलाड़ी हैं कि वो सिर्फ 3 ही विदेशी प्लेयर्स के साथ भी खेल सकते हैं।

युवराज सिंह बिग बैश लीग में खेल सकते हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तलाश कर रहा टीम

पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी तैयारी कर रहा है और बीबीएल में युवराज सिंह के लिए फ्रेंचाइज की तलाश कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देख रहा है कि कौन सी फ्रेंचाइज युवराज सिंह को लेने में दिलचस्पी दिखाती है।

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में खेलने को लेकर दिया बयान

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में जगह नहीं मिलने को लेकर बयान दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल नीलामी को एक मुश्किल प्रणाली बताते हुए कहा कि मेरे मन में कोई खटास नहीं है। चेतेश्वर पुजारा ने यह भी कहा कि उन्हें टेस्ट बल्लेबाज मानने वालों का कुछ नहीं कर सकते लेकिन मौका मिलने पर वह खुद को साबित कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा 109 के स्ट्राइक रेट के बाद भी आईपीएल में लम्बा नहीं खेल पाए। दूसरी तरफ उनके समकक्ष स्ट्राइक रेट वाले कई खिलाड़ी आईपीएल का लुत्फ़ उठाकर गए हैं।

आंद्रे रसेल को जसप्रीत बुमराह करेंगे परेशान- गौतम गंभीर

आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल में गेंदबाज उनके सामने आने से कतराते हैं। आंद्रे रसेल को जिस गेंदबाज से परेशानी हो सकती है, उसके बारे में गौतम गंभीर ने बताया है। गौतम गंभीर ने कहा कि और कोई गेंदबाज आंद्रे रसेल को परेशान नहीं करेगा लेकिन जसप्रीत बुमराह के सामने उन्हें परेशानी होगी। इसके अलावा गौतम गंभीर ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भी भेजने की बात कही।

"आंद्रे रसेल के खिलाफ नेट्स में भी गेंदबाजी नहीं करना चाहूँगा"

आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और गेंदबाजों को उनके सामने परेशानी का सामना करना पड़ता है। आंद्रे रसेल केकेआर के लिए आईपीएल में प्रमुख खिलाड़ी हैं। ऑल राउंडर सिद्धेश लाड ने आंद्रे रसेल को लेकर एक बयान दिया है। लाड ने कहा कि मैं आंद्रे रसेल के खिलाफ गेंदबाजी करने के बजाय जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करूँगा। आंद्रे रसेल के खिलाफ नेट्स पर गेंदबाजी करने से भी उन्होंने मना किया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma