क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 30 मार्च, 2017

IPL 2017 : विराट कोहली की अनुपस्थिति में आरसीबी की कमान संभालेंगे एबी डीविलियर्स विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी संभालेंगे। फ्रैंचाइज़ी के प्रमुख कोच डेनियल विटोरी ने लीग के 10वें संस्करण की पहली प्रेस कांफ्रेंस में इस खबर की पुष्टी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल जून में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस साल जून में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के अलावा आईसीसी के एक पूर्ण सदस्य के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली पूर्ण सीरीज होगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ब्रैड हॉज ने विवादित टिप्पणी के बाद विराट कोहली से माफ़ी मांगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रैड हॉज ने अपने गलत व्यवहार के लिये टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तमाम देशवासियों से मांगी है। जहां उन्होंने कोहली की चोट को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर डाली थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपने इस गलत आचरण पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है। विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान दिए गए बयान का स्पष्टीकरण दिया "धर्मशाला टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद मेरे द्वारा दिए गए बयान को अलग तरह से पेश किया गया, मैंने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टिप्पणी नहीं की थी"। ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: केएल राहुल के लिए जबरदस्त फायदा, पुजारा और कोहली को हुआ नुकसान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर बरक़रार, केन विलियमसन दूसरे और क्विंटन डी कॉक छठे स्थान पर पहुंचे। ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा पहले स्थान पर बरक़रार, उमेश यादव करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट और न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी की हालिया गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग जारी कर दी गई है। रविन्द्र जडेजा को धर्मशाला टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था और वो गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरक़रार हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब दूसरे स्थान पर हैं। एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की प्रतिक्रिया "जब मैं पहली बार ब्रिसबेन में टेस्ट मैच खेलने उतरा था, तब परिस्थितियां मेरे लिये बहुत कठिन थी, उसके बाद मैंने अपनी कमजोरियों को पहचाना, मैंने जमकर मेहनत की, लोगों ने भी मेरा बखूबी साथ दिया और मेरा हौंसला बढ़ाया, उन लोगों ने मुझसे कहा था कि आपको गेंद के सामने आकर खेलना चाहिए, लेकिन सच तो यह था कि वह 95 mph की रफ़्तार से बाउंसर डाल रहे थे, इसलिए आगामी दौरे पर हमें परिस्थितियों के अनुसार संभलकर खेलने की ज़रुरत है"। IPL-10 में कमेंट्री करते दिखेंगे केविन पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री करते देखा जाएगा। 35 वर्षीय पीटरसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टी की है कि वह आठ टीमों की लीग के पहले, चौथे व अंतिम सप्ताह में भारत में ही रहेंगे।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के नए कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष कप्तानी से इस्तीफा देने वाले फ्रैंचाइज़ी के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के फैंस का इंतजार आख़िरकार खत्म हुआ क्योंकि अब वह 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टीम जर्सी खरीद सकते हैं। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुष्टी कर दी है कि फैंस के लिए टीम की जर्सी उपलब्ध हो चुकी है। इसमें 2017 आईपीएल के लिए इस्तेमाल होने वाली एसआरएच की जर्सी के समान वाली जर्सी भी शामिल है।
अफ़ग़ानिस्तान ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग टीम कप के एक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले दो मैच जीतने के बावजूद भारत की अंडर 23 टीम को इस मैच में हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अफ़ग़ानिस्तान के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका और मलेशिया को हराया था।
ग्रेटर नोएडा में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को एक पारी और 172 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह से हरा दिया है। जीत की बदौलत 'मेजबान' टीम को 20 अंक मिले और अब अफ़ग़ानिस्तान 81 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। आयरलैंड की टीम 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अफ़ग़ानिस्तान ने ये मुकाबला तीन दिनों के अन्दर ही जीत लिया और कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई को उनके 145 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
द्रविड़ ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'यह बिलकुल बड़ा झटका है कि जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी आपने खो दिए। अगर यह सब नीलामी से पहले होता तो भी आपके लिए अपनी योजनाओं को बेहतर बनाने का समय रहता। मगर अब जब ऐसा हो गया है तो आप कुछ नहीं कर सकते। हमारे पास सैम बिलिंग्स जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करे।'
द्रविड़ नें बातचीत के दौरान कहा," ज़हीर ने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया था। इसी वजह से उन्हें फिर से इस सीजन में खेलते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि ये उनके लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि वो अब ज्यादा समय मैदान से बाहर रहते हैं। मैं काफी खुश हूँ कि वो इस सीजन में फिर से खेलने को तैयार हैं और फिट रहने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी है और इसी वजह से ज़हीर जैसे दिग्गज के टीम में होने से काफी फायदा होता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत रखने में ज़हीर काफी सही योगदान देते हैं और आईपीएल में ये काफी जरुरी है। साथ ही कई युवा ज़हीर को अपनी प्रेरणा मानते हैं।"