विश्व कप का 31वां मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। अफगानिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में अब तक सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मशरफे मोर्तजा की अगुवाई में टीम ने अपने मैच नजदीकी अंतर से गवाएं हैं। अब टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने सभी मैच जीतकर दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अपने सभी 6 मैच हारे हैं। पिछले मैच में अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। आज साउथैम्पटन में गुलबदीन की अगुवाई में टीम बांग्लादेश का खेल खराब कर सकती है। अफगानिस्तान के पास काबिलियत है, मगर कम अंतर्राष्ट्रीय अनुभव होने के कारण टीम कठिन परिस्थितियों में लड़खड़ाई है।
यह भी पढ़ें: PAK vs SA मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े
दोनों देशों की संभावित एकादश:
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुुशफिकुुर रहीम,लिटन दास,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान:हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब (कप्तान), नजीबुुुल्लाह जादरान, इकरम खिल, राशिद खान, आफताब आलम और मुुुजीब उर रहमान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ शतक लगाया था। उनका चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: तमीम इकबाल, हज़रतुल्लाह जजई और हशमतुल्लाह शहीदी उपयुक्त विकल्प हैं, इनका चयन सही रहेगा। इनके अलावा सौम्य सरकार पर भी दांव लगाया जा सकता है।
ऑल राउंडर:निश्चित ही मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन फैंटेसी टीम के लिए उपयुक्त हैं।
गेंदबाज: मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन से बांग्लादेश को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा मोहम्मद सैफ़ुद्दीन का चयन भी सही रहेगा। वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान भी उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-शाकिब अल हसन, उपकप्तान-मुशफिकुर रहीम।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं