विश्व कप का 16वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दिग्गज खिलाडी शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। उनके आलावा मुशफिकुर रहीम ने भी इस विश्व कप में अच्छे रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का अब तक रंग में नहीं दिखना टीम के लिए चिंता का विषय है। दूसरी तरफ बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पिछले मैच में जमके रन लुटाये थे।
श्रीलंका ने अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड से 10 विकेट से गवांया था, हालांकि दूसरे मैच में लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी थी। इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। इसके अलावा तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप भी चोटिल हुए हैं, और आज का मैच नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें:भारतीय फैंस ने की स्टीव स्मिथ की 'हूटिंग', विराट कोहली ने मांगी माफी
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना,जेेफरी वंडरसे,सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
फैंटेसी टीम के लिए टिप्स:
विकेटकीपर: कुसल परेरा और मुश्फिकुर रहीम दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: सौम्य सरकार,लाहिरू थिरिमाने और दिमुथ करुणारत्ने उपयुक्त विकल्प हैं। इन तीनों ही बल्लेबाजों पर दांव खेला जा सकता है।
आलराउंडर: निश्चित ही शाकिब अल हसन और मोसद्दीक हुसैन फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं। शाकिब ने पिछले मैच में शतक जड़ा था।
गेंदबाज: मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन से बांग्लादेश को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सैफ़ुद्दीन का चयन भी सही रहेगा। वहीं श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-शाकिब अल हसन, उपकप्तान-कुसल परेरा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं