विश्व कप का 24वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जायेगा। इंग्लैंड ने अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था जबकि अफगानिस्तान को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इंग्लैंड इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है। टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ियों की भरमार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में इंग्लैंड ने आसानी से जीत दर्ज की थी। खेल के तीनों विभागों में मेजबान टीम, कैरेबियन टीम के सामने इक्कीस साबित हुई थी। पिछले मैच में जो रूट ने शतक लगाया था। टीम के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है। चोटिल जेसन रॉय की अनुपस्थिति में जेम्स विंस पारी की शुरूआत करेंगे।
गुलबदीन नईब की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम ने अपने चारो मैच गवायें हैं। टीम के पास हज़रतुल्लाह जजई के रूप में एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में रहमत शाह और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी में राशिद खान हैं जो किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। टीम के पास खोने के लिए कुछ नही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद।
अफगानिस्तान:नूर अली जादरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब (कप्तान), इकरम खिल, राशिद खान, आफताब आलम और हामिद हसन, ।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर: जोस बटलर अच्छी फॉर्म में हैं। उनका चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: रहमत शाह, हज़रतुल्लाह जजई और जेम्स विंस उपयुक्त विकल्प हैं, इनका चयन सही रहेगा। इनके अलावा जो रूट ने भी पिछले मैच में शतक लगाया था।
ऑल राउंडर:निश्चित ही मोहम्मद नबी और बेन स्टोक्स फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में सधी हुई गेंदबाजी करने वाले लियाम प्लंकेट का चयन भी सही रहेगा। वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान भी उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान-जो रूट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं