आईसीसी विश्व कप 2019 का खिताबी मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जायेगा। इंग्लैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। मेजबान टीम के पास अपना पहला ख़िताब जीतने का अच्छा मौका है। इंग्लिश टीम के पास जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के रूप में विध्वंशक सलामी जोड़ी है, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ऑलराउंडर की अधिकता के कारण टीम संतुलित है।
न्यूज़ीलैंड ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराया है। पिछले मैच में टीम का मजबूत पक्ष गेंदबाजी विभाग रहा है। कीवी टीम को बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। मार्टिन गप्टिल का लय में नहीं होना टीम के लिए चिंता का विषय है। दूसरी तरफ रॉस टेलर ने पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़कर कप्तान की परेशानी को कुछ कम कर दिया होगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद।
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
फैंटेसी टीम के लिए के सुझाव:
विकेटकीपर- जोस बटलर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है।
बल्लेबाज-जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पिछले मैचों में रन बनाए हैं। उनके अलावा रॉस टेलर और केन विलियमसन को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर- कॉलिन डी ग्रैंडहोम और बेन स्टोक्स दोनों ही धाकड़ ऑलराउंडर है। बेन स्टोक्स इस विश्व कप में अच्छी फॉर्म में हैं।
गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी से कीवी टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान-केन विलियम्सन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।