विश्व कप का 19वां मैच मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया है, वहीं वेस्टइंडीज ने अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गवांया था।
इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लिश बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जेसन रॉय ने शतक लगाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। अगर गेंदबाजी की बात की जाय तो जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट हासिल किये थे। निश्चित ही इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है।
वेस्टइंडीज की टीम इस बार भले सितारों से सजी न हो, मगर टीम में कई नये खिलाड़ियों ने दम दिखाया है। जेसन होल्डर की अगुवाई में शाई होप, निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर जैसे युवा बल्लेबाज हैं। इस विश्व कप में क्रिस गेल भी रंग में दिखे हैं वहीं गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल ने भी प्रभावित किया है। वेस्टइंडीज की यह टीम किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो/एविन लुइस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ली नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर: जोस बटलर और शाई होप दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा। इनके अलावा निकोलस पूरन पर भी दांव लगाया जा सकता है।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, जेसन रॉय और इयोन मॉर्गन उपयुक्त विकल्प हैं, इनका मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। जेसन रॉय ने पिछले मैच में शतक जड़ा था।
ऑलराउंडर:निश्चित ही जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड का चयन भी सही रहेगा। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल भी उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - क्रिस गेल।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं