विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में 5 शतक लगा लिए हैं, उन पर भारतीय टीम काफी निर्भर रहेगी।
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन कीवी टीम अब जीत की राह से भटक गयी है। टीम ने अपने पिछले तीन मैच पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से गवांये हैं। केन विलियम्सन की अगुवाई में बल्लेबाजों ने निराश किया है, हालाँकि टीम के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लोकी फर्ग्युसन आज टीम में वापसी कर सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की
फैंटेसी टीम के लिए टिप्स:
विकेटकीपर-टॉम लैथम से न्यूज़ीलैंड को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है। दूसरी तरफ ऋषभ पंत को भी चुना जा सकता है।
बल्लेबाज-रोहित शर्मा ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, विराट कोहली और रॉस टेलर को टीम में चुना जा सकता है। रोहित और राहुल ने पिछले मैच में शतक जड़ा था।
ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या और कॉलिन डी ग्रैंडहोम बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह बेहतरीन गेंदबाज हैं और सही विकल्प साबित हो सकते हैं। उनके अलावा न्यूज़ीलैंड की ओर से लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।