IND vs SL: तीसरे टी20 मैच के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

भारतीय टीम (Photo-BCCI)
भारतीय टीम (Photo-BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और आज का मुकाबला जीतकर वो सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था, वहीं के एल राहुल ने एक और बेहतरीन पारी खेली थी। इसी वजह से कहा जा सकता है कि इस मुकाबले को भी भारतीय टीम आसानी से अपने नाम कर सकती है।

वहीं श्रीलंका की टीम भी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वे भारत के खिलाफ सीरीज नहीं हारना चाहेंगे। टीम में एक बदलाव भी हो सकता है।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के लिए के लिए आपकी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम क्या होनी चाहिए:

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दनुष्का गुनालितका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, वनिंदू हसरंगा, लाहिरु कुमारा, और लसिथ मलिंगा (कप्तान)

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स

बल्लेबाज: भारतीय टीम से के एल राहुल, श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली को चुना जा सकता है। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज बेहतरीन विकल्प होंगे।

ऑल राउंडर: रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज: गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, कुलदीप यादव और वनिंदू हसरंगा बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

विकेटकीपर: विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कुसल परेरा बढ़िया विकल्प होंगे

कप्तान: के एल राहुल इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता