भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज के हौसले जहां बुलंद हैं तो वहीं भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। आज का मैच हारने पर सीरीज भी भारत के हाथ से फिसल जाएगी। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी आज के मैच को हर-हाल में जीतना चाहेंगे। अंतिम ग्यारह में चुने जाने वाले खिलाड़ी इस मैच में अहम होंगे। इन खिलाड़ियों में से ही फैंटेसी क्रिकेट टीम चुनने वाले लोगों के लिए भी एक मौका बनेगा। यहां फैंटेसी टिप्स और टीम के बारे में जानकारी दी गई है।
भारत की अगर बात करें तो आज टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रविंद्र जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम की पहले वनडे में हार की मुख्य वजह उसकी गेंदबाजी रही थी और इसीलिए वो इस विभाग को मजबूत करना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम मुकाबला जीतकर आ रही है, इसलिए वहां पर बदलाव की गुंजाइश काफी कम ही है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: शाई होप, सुनील अंब्रिस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और खैरी पियर।
फैंटेसी टिप्स
विकेटकीपर: शाई होप ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था और इस साल वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, इसलिए उन्हें शामिल किया जा सकता है।
बल्लेबाज: बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली को भारतीय टीम से शामिल किया जा सकता है। वहीं शिमरोन हेटमायर ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज की तरफ से फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर: ऑलराउंडर के तौर पर किरोन पोलार्ड सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अपना दिन होने पर वो बल्लेबाजी में काफी बड़े रन बना सकते हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है।
कप्तान: कप्तान के तौर पर विराट कोहली सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।