पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को दूसरा मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह इस सीजन का पहला मैच होगा और इसे जीतना उनका पहला लक्ष्य रहेगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस मैच के साथ ही पीएलएल का आगाज होगा और कराची के बाद इस सीजन में पीएसएल मैच आयोजित कराने वाला यह दूसरा पाकिस्तानी स्टेडियम होगा।
लाहौर की टीम में बड़े दिग्गज तो नहीं हैं लेकिन टीम में संतुलन जरुर दिखता है। मुल्तान सुल्तांस के पास भी कुछ अच्छे हिटर हैं लेकिन अन्य टीमों की तुलना में यहाँ भी नामी खिलाड़ियों का बोलबाला नहीं है। इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो फैंटेसी क्रिकेट और ड्रीम इलेवन टीम चुनने के लिए आप भी इसका सहारा ले सकते हैं।
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस की टीम
लाहौर कलंदर्स
सोहैल अख्तर (कप्तान), शाहीन अफरीदी, जाहिद अली, सलमान बट बेन डंक (विकेटकीपर), मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, दिलबर हुसैन, क्रिस लिन, समित पटेल, सीक्कुगे प्रसन्ना, फरजान रजा, हारिस रौफ, उस्मान शिनवारी, डेन विलास (विकेटकीपर), डेविड विसे, फखर जमान।
मुल्तान सुल्तांस
शान मसूद (कप्तान) मोईन अली, शाहीन अफरीदी, फेबियन एलेन, जीशान अशरफ, बिलावल भट्टी, रवि बोपारा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफ़ान, जुनैद खान, वेन मेडसन (7 मार्च तक), रोहैल नजीर (विकेटकीपर), रिली रोसो, उस्मान कादिर, अली शफीक, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर, जेम्स विन्स।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
लाहौर कलंदर्स
लाहौर कलंदर्स का प्रदर्शन पीएसएल में अच्छा नहीं रहा है। हर बार उन्हें निचले पायदान पर रहना पड़ा है। फखर जमान, मोहम्मद हफीज शाहीन अफरीदी जैसे कुछ खिलाड़ी इस बार टीम में नई जान डाल सकते हैं। कप्तान सोहैल अख्तर भी टीम का अहम हिस्सा हैं। सबसे अहम खिलाड़ी क्रिस लिन होंगे और उन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
संभावित एकादश: सोहैल अख्तर, क्रिस लिन, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, बेन डंक, डेन विलास, समित पटेल, डेविड विसे, हारिस रौफ, उस्मान शिनवारी, शाहीन शाह अफरीदी, दिलबर हुसैन।
मुल्तान सुल्तांस
मुल्तान के लिए शान मसूद और रिली रोसो काफी अहम हैं और दोनों ओपन करने के लिए आ सकते हैं। रवि बोपारा और मोईन अली की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। रोहैल नजीर का प्रदर्शन भी टीम के शानदार खेल में एक मजबूत आधार माना जा सकता है। जीत के साथ आगाज करने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन देखी जा सकती है।
संभावित एकादश: शान मसूद, रिली रोसो, मोईन अली, खुशदिल शाह, रवि बोपारा, रोहैल नजीर, शाहीन अफरीदी, सोहैल तनवीर, इमरान ताहिर, जुनैद खान, मोहम्मद इरफ़ान।
मैच डिटेल
लाहौर कलंदर्स vs मुल्तान सुल्तांस
पाकिस्तान सुपर लीग 2020, मैच 3
21 फरवरी, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है। बल्लेबाज भी इसका फायदा उठाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करना चाहेंगे। बीच में स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलने की सम्भावना है लेकिन बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद होगी। मौसम साफ़ रहने का अनुमान है तथा बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
लाहौर कलंदर्स किंग्स vs मुल्तान सुल्तांस, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- रोहैल नजीर को इस स्थान के लिए उपयुक्त माना जा सकता है। उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए प्राथमिकता दी जा सकती है। बेन डंक भी अच्छा ऑप्शन है लेकिन नजीर का नाम पहले लिया जाना चाहिए।
बल्लेबाज- फखर जमान और शान मसूद को शामिल करना जरूरी हैं। दोनों टीमों के ये अहम खिलाड़ी हैं। इनके अलावा रिली रोसो भी एक अहम नाम है। क्रिस लिन की तबाड़तोड़ पारी के लिए दर्शक मैदान पर आते हैं इसलिए उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।
ऑल राउंडर- इस श्रेणी के लिए मोईन अली का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए। रवि बोपारा भी गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। मोहम्मद हफीज भी एक उपयुक्त विकल्प हैं।
गेंदबाज- तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद इरफ़ान और जुनैद खान के अलावा शाहीन अफरीदी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। स्पिन विभाग में इमरान ताहिर का नाम सबसे आगे है।
कप्तान- फखर जमान और क्रिस लिन इस स्थान के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं। मोईन अली भी एक बेहतरीन विकल्प हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
फखर जमान, क्रिस लिन, शान मसूद, रिली रोसो, रोहैल नजीर, मोईन अली, मोहम्मद हफीज, इमरान ताहिर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद इरफ़ान, जुनैद खान।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- मोईन अली।
Fantasy Suggestion #2
सोहैल अख्तर, फखर जमान, क्रिस लिन, रिली रोसो, बेन डंक, रवि बोपारा, मोईन अली, इमरान ताहिर, शाहीन अफरीदी, दिलबर हुसैन, जुनैद खान।
कप्तान- फखर जमान, उपकप्तान- क्रिस लिन।