NZ vs IND, Dream XI- तीसरे टी20 मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

के एल राहुल और विराट कोहली
के एल राहुल और विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है, ऐसे में वो इस मैच को हर-हाल में जीतना चाहेगी ताकि सीरीज में बनें रहें। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज यहीं पर अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के लिए के लिए आपकी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम क्या होनी चाहिए:

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साइफर्ट, इश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर और डैरिल मिचेल

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स

बल्लेबाज: भारतीय टीम से के एल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुना जा सकता है। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल बेहतरीन विकल्प हैं।

ऑल राउंडर: रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी अच्छा रहा था, उसी वजह से उनको चुनना सही विकल्प रहेगा।

गेंदबाज: भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और इश सोढ़ी सही विकल्प हैं।

विकेटकीपर: विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के टिम साइफट बेहतरीन विकल्प हैं।

Quick Links