NZ vs IND, DREAM XI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे के लिए ड्रीम इलेवन, संभावित एकादश और फैंटेसी टिप्स

विलियमसन-कोहली
विलियमसन-कोहली

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद बेहतरीन तरीके से एकदिवसीय सीरीज में वापसी की। शुरुआती दो मैचों में भारत को हराकर उन्होंने चौंकाने वाला काम किया। हैरानी इसलिय कही जा सकती है क्योंकि टीम ने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना टीम इंडिया को दोनों मैचों में परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अंतिम मैच जीतकर वे टी20 सीरीज में हुए क्लीन स्वीप का बदला भी जरुर लेना चाहेंगे।

माउंट मौंगानुई के मैदान पर होने वाले इस मैच में भारत की प्रतिष्ठा जुड़ी है। यह टीम अपने नाम के अनुसार अभी तक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। हालांकि भारतीय टीम कुछ अलग टीम समन्वय और नई रणनीति के तहत आकर मैदान पर कुछ अलग कर जीतने का प्रयास जरुर करेगी। मनोवैज्ञानिक दबाव भी उन पर होगा। यहाँ ड्रीम इलेवन से सम्बंधित कुछ टिप्स बताए गए हैं।

न्यूजीलैंड-भारत की टीमें

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, स्कॉट कुग्लिन, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, चैम्पमैन, ब्लैर टिक्नेर।

भारत

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।

प्लेइंग ग्यारह अपडेट

न्यूजीलैंड

कीवी टीम के कुछ खिलाड़ी फ्लू और चोट से परेशान चल रहे हैं। ऐसे में टिम साउदी और मिचेल सैंटनर की जगह दो नए खिलाड़ी शामिल किया जाने की संभावना नजर आ रही है। केन विलियमसन शुरुआती दो मैचों से बाहर हुए थे, लिहाजा उनकी वापसी की भी अटकलें है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कीवी टीम में दो से तीन बदलाव हो सकते हैं।

संभावित एकादश:मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन/टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, ग्रैंडहोम, चैम्पमैन, इस सोढ़ी/टिम साउदी, हामिश बेनेट, जेमिसन।

भारत

मेहमान भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में परेशानी देखी जा सकती है। इसके अलावा नम्बर छह के बल्लेबाज के रूप में केदार जाधव की खराब फॉर्म के बाद मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को वापस अंतिम एकादश में लाने का प्रयास हो सकता है।

संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल।

मैच डिटेल

न्यूजीलैंड vs भारत, तीसरा वनडे

11 फरवरी, 2020 (सुबह 7 बजकर 30 मिनट)

माउंट मौंगानुई, बै ओवल

पिच रिपोर्ट

माउंट मौंगानुई की पिच में समान उछाल रहता है। इतना ज्यादा भी नहीं होगा कि बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़े। शुरुआती ओवरों में इस पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। बाद में बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल होने की सम्भावना है।

न्यूजीलैंड vs भारत ड्रीम XI टिप्स

विकेटकीपर- इस स्थान के लिए आदर्श पसंद केएल राहुल ही होनी चाहिए। उनकी फॉर्म में काफी शानदार है। दूसरे विकल्प कीवी टीम से टॉम लैथम हैं।

बल्लेबाज- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम से चुना का सकता है। हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर न्यूजीलैंड की टीम से चुने जाने के दावेदार हैं।

ऑल राउंडर- रविन्द्र जडेजा बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। कीवी टीम से कॉलिन डी ग्रैंडहोम का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। जेम्स नीशम भी विकल्प हैं।

गेंदबाज- इस श्रेणी में हामिश बेनेट, इश सोढ़ी कीवी टीम से तथा जसप्रीत बुमराह के साथ नवदीप सैनी को भारत से चुना जा सकता है। शार्दुल ठाकुर भी विकल्प हैं।

कप्तान- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रॉस टेलर इस दौड़ में हैं।

ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन

फैंटेसी सुझाव #1:

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, केएल राहुल रविन्द्र जडेजा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जसप्रीत बुमराह, हामिश बेनेट, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।

कप्तान- विराट कोहली, उपकप्तान- केएल राहुल

फैंटेसी सुझाव #2

केन विलियमसन, विराट कोहली श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम, मिचेल सैंटनर, रविन्द्र जडेजा, जेम्स जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

कप्तान- रॉस टेलर, उपकप्तान- केन विलियमसन

Quick Links

Edited by Naveen Sharma