इस वर्ष आईसीसी टी20 विश्वकप होगा और सभी टीमें इसकी तैयारी के लिए इस प्रारूप की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। भारतीय टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड औरे पर खेलेगी और पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए कीवी टीम को हराना उतना आसान नहीं रहेगा क्योंकि अपने घर में वे श्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं। दूसरी तरफ उनका टी20 रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी अच्छा है।
भारतीय टीम शिखर धवन के बगैर ही वहां गई है। चोटिल धवन की जगह केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। देखने वाली बात होगी कि राहुल न्यूजीलैंड के ठंडे मौसम और स्विंग गेंदबाजी के सामने कैसा खेल दिखाते हैं। इस आर्टिकल में टीम कॉम्बिनेशन और ड्रीम इलेवन के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
दोनों देशों की संभावित एकादश
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, टिम सिफर्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, मिचेल सैंटनर, स्कॉट कुग्लेजिन, इश सोढ़ी, टिम साउदी, हामिश बेनेट।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, मनीष पांडे/शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
बल्लेबाज- विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को ध्यान में रखते हुए उनको शामिल करना जरूरी है। कब विलियमसन और कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड की तरफ से दावेदार हैं। रॉस टेलर और श्रेयस अय्यर भी अच्छे विकल्प हैं।
ऑल राउंडर- कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रविन्द्र जडेजा का नाम निर्विरोध रूप से लिया जा सकता है। मिचेल सैंटनर भी अच्छे विकल्प हैं।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है। कुलदीप यादव, हामिश बेनेट, स्कॉट कुग्लेजिन आदि भी ड्रीम इलेवन के लिए अच्छे नाम हैं।
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए ऋषभ पन्त उपयुक्त हैं।
कप्तान- कॉलिन मुनरो को कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा भी विकल्प हैं।