श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को हम्बनटोटा में खेला जाएगा। मेजबान टीम ने पिछले मैच में एक रोमांचक जीत दर्ज करते हुए एक विकेट से विंडीज को शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने जज्बे के साथ क्रिकेट खेली और किरोन पोलार्ड की अगुवाई में टीम एकजुट नजर आई। दूसरे मैच में मेहमान टीम के लिए स्थिति करो या मरो वाली होगी। इस मैच में जीतने से वे सीरीज में बने रहेंगे, अन्यथा इसे गंवा देंगे।
मेजबान श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि दूसरे मैच जीतकर सीरीज कब्जाई जाए। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में जानकारी दी गई है। आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में इसका उपयोग कर सकते हैं।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा।
वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंब्रिस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
श्रीलंका
श्रीलंका के लिए ओपनिंग क्रम में दिमुथ करुणारत्ने और आविष्का फर्नान्डो ने शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए उनका एक पार फिर खेलना तय नजर आ रहा है। उनके अलावा कुसल परेरा और अन्य खिलाड़ियों ने भी जरूरी योगदान दिया है इसलिए इस टीम में शायद कोई बदलाव नहीं होगा। यहाँ श्रीलंकाई कप्तान जीत का कॉम्बिनेशन बरकरार रखने वाली टीम के साथ मैदान पर जाना चाहेंगे। अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव शायद नहीं किया जाएगा।
संभावित एकादश: अविष्का फर्नान्डो, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, वनिंदु हसारंगा, इसुरु उडाना, लक्षण संदाकन, नुवान परदीप।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने पिछले मैच में एक शानदार शतक जड़ा था और इस बार भी उन्हें खिलाया जाएगा। इनके अलावा सुनील अम्ब्रिस फ्लॉप हुए थे लेकिन उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम समय में पिछला मैच हार गई थी इसलिए कप्तान किरोन पोलार्ड फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मैदान पर उतारन चाहेंगे। अंतिम एकादश में कोलम्बो वनडे में खेलने वाले खिलाड़ियों के खेलने के ज्यादा आसार है।
संभावित एकादश: शाई होप, सुनील अम्ब्रिस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।
मैच डिटेल
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे
26 फरवरी, 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
महिंदा राजापक्सा, इंटरनेशनल स्टेडियम, हम्बनटोटा
पिच रिपोर्ट
हम्बनटोटा में पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। मैच में ज्यादा स्कोर बनने की सम्भावना नहीं है लेकिन 280 से 290 का स्कोर काफी अच्छा है। बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना इतना आसान नहीं होगा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही होगा। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की सम्भावना नहीं है।
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए आदर्श चयन शाई होप है। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी की फॉर्म काफी बेहतर है। उन्हें चुनने से ड्रीम इलेवन टीम में फायदा हो सकता है। कुसल परेरा भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन होप इसमें बाजी मारते हैं।
बल्लेबाज- श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने को इस स्थान के लिए चुनना चाहिए, उनके साथ अविष्का फर्नान्डो और कुसल मेंडिस भी उचित विकल्प नजर आते हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील अम्ब्रिस और डैरेन ब्रावो उचित दावेदार कहे जा सकते हैं। निकोलस पूरन भी दौड़ में हैं।
ऑल राउंडर- श्रीलंका के लिए इस श्रेणी में थिसारा परेरा को चुना जा सकता है। उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज भी एक विकल्प हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से किरोन पोलार्ड, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी अच्छे विकल्प माने जा सकते हैं।
गेंदबाज- इस श्रेणी के लिए श्रीलंका से नुवान प्रदीप और उडाना के अलावा हसारंगा को उचित विकल्प मान सकते हैं। कॉट्रेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ के अलावा जूनियर वॉल्श भी वेस्टइंडीज की तरफ से दावेदारों की लिस्ट में आते हैं।
कप्तान- शाई होप को इस स्थान के लिए पहली पसंद मान सकते हैं। दिमुथ करुणारत्ने भी एक विकल्प हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
शाई होप, करुणारत्ने, अविष्का फर्नान्डो, कुसल परेरा, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, किरोन पोलार्ड, हेसन होल्डर, नुवान प्रदीप, इसुरु उडाना।
कप्तान- शाई होप, उपकप्तान- करुणारत्ने।
Fantasy Suggestion #2
शाई होप, सुनील अम्ब्रिस, करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, निकोलस पूरन, मैथ्यूज, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, वनिंदु हसारंगा।
कप्तान- अल्जारी जोसेफ, उपकप्तान- शाई होप।