दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त दर्ज कर ली। इससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा। अंतिम गेंद पर मिली जीत से दक्षिण अफ़्रीकी खेमे को खुश होने का मौका मिला है क्योंकि टेस्ट सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज ड्रॉ रही थी। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला मायूसी वाला रहा। हालांकि उन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाया लेकिन अंत में लुंगी एनगीडी ने मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
दूसरा टी20 मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा। इसमें हारने पर सीरीज उनके हाथ से चली जाएगी इसलिए उन्हें हर संभव प्रयास करते हुए मेजबान टीम से बेहतर खेलना होगा। दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड को मजबूत और जीत दर्ज करने वाली टीम उतारने का पुरजोर प्रयास करना होगा। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन का पूर्वानुमान लगाने वाली बातों का जिक्र किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, पीट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, सिसांदा मगाला, बीजोर्न फार्च्युइन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।
इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, शाकिब महमूद, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, मैट पर्किन्सन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
दक्षिण अफ्रीका
पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाजों यानि डी कॉक और टेम्बा बवुमा ने शानदार खेल दिखाया इसलिए वे फिर खेलेंगे। मध्यक्रम ख़ास नहीं कर पाया लेकिन बदलाव यहाँ भी नजर नहीं आ रहा। पिछला मैच जीतने वाली टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ी दूसरे टी20 में भी मैदान पर दिखने की पूरी सम्भावना है।
संभावित एकादश: डी कॉक, टेम्बा बवुमा, वैन डर डुसेन, जेजे स्मट्स, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, प्रिटोरियस, डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, शम्सी।
इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले मैच में मिला-जुला रहा था। एक रन की करीबी हार को देखते हुए उनकी टीम में भी बदलाव की काफी कम गुंजाइश नजर आती है। कप्तान इयोन मॉर्गन एक बार फिर उसी प्लेइंग इलेवन पर भरोसा करते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: जेसन रॉय, बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जो डेनली, मोइन अली, टॉम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन।
मैच डिटेल
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, दूसरा टी20
14 फरवरी, 2020 रात 9 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
किंग्समीड, डरबन
पिच रिपोर्ट
डरबन की पिच में उछाल नजर आ सकता है। शुरुआत में गेंद स्विंग करने की सम्भावना है लेकिन बाद में बल्लेबाज रन बटोर सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करना दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा। मौसम साफ़ रहने और बारिश की आशंका नहीं होगी।
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, ड्रीम इलेवन XI टिप्स
विकेटकीपर- दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने पहले मैच में भी बेहतरीन क्लास दिखाई हैं। उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। जॉनी बेयरस्टो भी अच्छे विकल्प हैं।
बल्लेबाज- जेसन रॉय, टेम्बा बवुमा का नाम प्राथमिकता में है। इयोन मॉर्गन, स्मट्स और जोस बटलर भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसलिए इन्हें भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।
ऑल राउंडर- दक्षिण अफ्रीका से इस स्थान के लिए एंडिक फेहलुकवायो का नाम शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद बेन स्टोक्स को शामिल करना सही निर्णय कहा जा सकता है। मोइन अली भी एक विकल्प हैं।
गेंदबाज- लुंगी एनगीडी के साथ डेल स्टेन इस स्थान के लिए उचित नाम हैं। क्रिस जॉर्डन को भी शामिल किया जा सकता है। आदिल राशिद और मार्क वुड के अलावा तबरेज शम्सी भी कमाल करने में सक्षम हैं।
कप्तान- क्विंटन डी कॉक को कप्तान बनाया जा सकता है। इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय भी विकल्प हैं।
ड्रीम इलेवन टीम प्रेडिक्शन
फैंटेसी सुझाव #1
जेसन रॉय, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, जो डेनली, टेम्बा बवुमा, एंडिल फेहलुकवायो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेल स्टेन, तबरेज़ शम्सी, क्रिस जॉर्डन।
कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- जेसन रॉय
फैंटेसी सुझाव #2
जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, टेम्बा बवुमा, बेन स्टोक्स, स्मट्स, आदिल राशिद, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, टॉम करन।
कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- बेन स्टोक्स।