SA vs ENG Dream11 Team Prediction (3rd T20), आज के मैच का प्लेइंग इलेवन अपडेट और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - 16 Feb, 2020

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज काफी कांटे की हो रही है। दोनों मैच नजदीकी रहे हैं और टीमें भी अब एक-एक की बराबरी पर है। तीसरा और अंतिम मैच निर्णायक हो गया है इसलिए इसमें भी दर्शकों की खासी दिलचस्पी बनी रहेगी। इंग्लिश टीम ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज कर सीरीज जीतने की उम्मीदें बनाए रखी है।

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रन से जीत मिली थी। दूसरे मैच में भी उनका खेल काफी बेहतरीन रहा लेकिन अंतिम समय में इंग्लिश टीम ने दो रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। तीसरे मैच में दोनों टीमों का टीम संयोजन और मैदान पर रणनीति काफी दिलचस्प रहने वाली है। इस मैच के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट से सम्बंधित अहम बातों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है। आप भी अपनी टीम चुनने में इन टिप्स की सहायता ले सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, पीट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, सिसांदा मगाला, बीजोर्न फार्च्युइन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।

इंग्लैंड

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, शाकिब महमूद, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, मैट पर्किन्सन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने उम्दा खेल दिखाया है इसलिए इस विभाग में बदलाव की गूंजाइश नजर नहीं आती। डेल स्टेन वापस अंतिम ग्यारह में आ सकते हैं तथा पेटर्स बिजलोन अपना डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा ओपनिंग स्लॉट और मध्यक्रम में वही खिलाड़ी रह सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नजर नहीं आता।

संभावित एकादश: डी कॉक, टेम्बा बवुमा, वैन डर डुसेन, जेजे स्मट्स/बिजलोन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, प्रिटोरियस, डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, रबाडा, तबरेज शम्सी।

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को इधर-उधर कर सकती है। पार्किंसन और शाकिब महमूद को मार्क वुड और आदिल राशिद की जगह टीम में लाया जा सकता है। जॉनी बेयरस्टो की जगह डेविड मलान को भी टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव नजर नहीं आता।

संभावित एकादश: जेसन रॉय, जोस बटलर, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जो डेनली, मोईन अली, टॉम करन, पार्किंसन, शाकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन।

मैच डिटेल

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, तीसरा टी20

16 फरवरी, 2020 शाम 6 बजे (भारतीय समय)

सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

पिच रिपोर्ट

सेंचुरियन में बल्ले और गेंद दोनों को मदद मिलते हुए देखा जा सकेगा। इस पिच पर 160 से 170 रन का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाती है, तो उन्हें फायदा मिल सकता है। बारिश की संभावना नहीं है तथा एक बार फिर एक मनोरंजक मैच देखने को मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, ड्रीम इलेवन 11 टिप्स

विकेटकीपर- इस स्थान के लिए क्विंटन डी कॉक का स्थान सुरक्षित कहा जा सकता है। पिछले मैच में उनकी ताबड़तोड़ फिफ्टी इसकी गवाह है। उन्हें पहली प्राथमिकता के साथ चुना जा सकता है।

बल्लेबाज- दक्षिण अफ्रीका से टेम्बा बवुमा का नाम ले सकते हैं। इंग्लैंड से कई दावेदार हैं, इनमें जेसन रॉय, जोस बटलर, इयोन मॉर्गन, स्मट्स और डेविड मलान प्रमुख हैं।

ऑल राउंडर- बेन स्टोक्स पहला नाम है, हालांकि फॉर्म ऊपर-नीचे रही है लेकिन उनका नाम पहले लिया जाएगा। इनके अलावा मोईन अली और फेहलुकवायो का नाम भी शामिल करने लायक है।

गेंदबाज- लुंगी एनगीडी के अलावा डेल स्टेन और क्रिस जॉर्डन को तेज गेंदबाजी विभाग में शामिल कर सकते हैं। तबरेज शम्सी को बतौर स्पिनर रख सकते हैं।

कप्तान- क्विंटन डी यहाँ भी प्रमुखता से उभरकर आ रहा है, उन्हें पहले लिया जाना चाहिए।

ड्रीम इलेवन टीम प्रेडिक्शन

फैंटेसी सुझाव #1

जेसन रॉय, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, जो डेनली, टेम्बा बवुमा, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शाकिब महमूद, डेल स्टेन, तबरेज़ शम्सी, क्रिस जॉर्डन।

कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- मोईन अली

फैंटेसी सुझाव #2

बटलर, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, टेम्बा बवुमा, बेन स्टोक्स, स्मट्स, फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, टॉम करन।

कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications