टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों का ध्यान बुधवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर होगा। हालांकि कुछ मौकों पर दक्षिण अफ्रीका ने प्रभावित किया लेकिन इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने ज्यादातर समय हावी रहते हुए बेहतर खेल दिखाया। टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा इंग्लैंड टीम वनडे सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने में सफल रही।
जहाँ तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है, वे टी20 सीरीज में आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरकर खुद को परखने का मौका उनके पास है। मुकाबले में इंग्लिश टीम पसंदीदा होगी लेकिन इस आर्टिकल में ड्रीम इलेवन टीम के टिप्स बताए गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, पीट वैन बिलजोन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन-जॉन स्मट्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, सिसांदा मगाला, बीजोर्न फार्च्युइन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।
इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, शाकिब महमूद, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, मैट पर्किन्सन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने पिछली टी20 सीरीज भारत के खिलाफ खेली थे। इसमें टेम्बा बवुमा और ब्यूरेन हेंड्रिक्स स्टार बनकर उभरे थे। इस बार डेल स्टेन भी साथ में हैं इसलिए वे बुधवार को होने वाले मैच में जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। क्विंटन डी कॉक और रीज हेंड्रिक्स की ओपनिंग बल्लेबाजी के अलावा डेविड मिलर की भी खासी भूमिका रहेगी। स्टेन के साथ लुंगी एनगिडी और ब्यूरेन हेंड्रिक्स गेंदबाजी करेंगे। तबरेज शम्सी भी अहम होंगे।
संभावित एकादश: डी कॉक, रिजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बवुमा, वैन डर डुसेन, स्मट्स/बिलजोन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, शम्सी।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम खतरनाक नजर आ रही है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स के आने से यह और ज्यादा मजबूत हुई है। जेसन रॉय और बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी के बाद डेविड मलान तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। बेन स्टोक्स और बटलर तूफानी बल्लेबाजी कर अंतिम ओवरों में रंग जमाने के लिए तैयार रहेंगे। टॉम करन, क्रिस जॉर्डन और पर्किंसन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
संभावित एकादश: जेसन रॉय, बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, मलान, मोइन अली, टॉम करन, आदिल राशिद। मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन।
मैच डिटेल
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, पहला टी20
12 फरवरी, 2020 रात 9 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन
पिच रिपोर्ट
बफैलो पार्क स्टेडियम की पिच पर अच्छे रन बनते हैं। 165 रन यहाँ औसत स्कोर है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के अलावा मध्य ओवरों में स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय सही हो सकता है। बादल छाए रहने के आसार हैं।
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, ड्रीम इलेवन XI टिप्स
विकेटकीपर- इस भूमिका के लिए क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो दोनों ही उचित हैं। बेयरस्टो तेजी से रन बनाते हैं इसलिए उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। फॉर्म के हिसाब से देखा जाए तो डी कॉक भी कम नहीं हैं।
बल्लेबाज- दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बवुमा सबसे खास हैं। भारत के खिलाफ रन बनाने के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाए हैं। इनके अलावा जेसन रॉय, इयोन मॉर्गन और डेविड मलान का नाम भी प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है।
ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए बेन स्टोक्स का नाम सबसे पहले आता है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम को सोचना पड़ता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम से एंडिल फेहलुकवायो भी तेजी से रन बनाने के अलावा अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
गेंदबाज- डेल स्टेन की वापसी हुई है इसलिए उनका नाम आना लाजमी है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। उनके अलावा टॉम करन और आदिल राशिद का नाम भी प्रमुख है। इन दोनों की गेंदबाजी भी टी20 क्रिकेट में हाल ही के समय में काफी अच्छी रही है। क्रिस जॉर्डन और हेंड्रिक्स भी उचित विकल्प हैं।
कप्तान- इस स्थान के लिए दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डी कॉक को नजर अंदाज नहीं कर सकते। उनके साथ जेसन रॉय और बेन स्टोक्स भी दावेदार हैं। स्टोक्स के पास ऑलराउंड क्षमता है इसलिए उनका पलड़ा और ज्यादा भारी हो जाता है।
ड्रीम इलेवन टीम प्रेडिक्शन
फैंटेसी सुझाव #1
जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, टेम्बा बवुमा, एंडिल फेहलुकवायो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेल स्टेन, तबरेज़ शम्सी, क्रिस जॉर्डन
कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- बेन स्टोक्स
फैंटेसी सुझाव #2
जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, टेम्बा बवुमा, बेन स्टोक्स, स्मट्स, आदिल राशिद, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, टॉम करन।
कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक।