पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शनिवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। श्रीलंकाई टीम ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेला था, वहीँ हालिया दिनों में वेस्टइंडीज ने भी किरोन पोलार्ड की कप्तानी में बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया है।
कागज़ पर देखें तो दोनों टीम काफी समान नजर आती है लेकिन घरेलू परिस्थितयों की वजह से श्रीलंका का पलड़ा भारी मान सकते हैं। कोलम्बो में सीरीज की शुरुआत में जीत के साथ आगाज करना दोनों टीमों का लक्ष्य होना चाहिए। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में जिक्र किया गया है। आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम इन अहम टिप्स की मदद से चुन सकते हैं।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा।
वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंब्रिस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
श्रीलंका
पाकिस्तान के खिलाफ कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीलंका के लिए नहीं खेले थे लेकिन अब उनकी वापसी से टीम मजबूत हुई है। दिमुथ करुणारत्ने बतौर कप्तान टीम में वापस आ चुके हैं। अविष्का फर्नान्डो के साथ ओपन करने से टीम को संतुलन मिलेगा। मध्यक्रम में कुसल मेंडिस और कुसल परेरा अपना काम बखूबी करने के लिए जाने जाते हैं। सबसे अहम बात सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज हैं, उनके अनुभव से टीम के अन्य खिलाड़ियों को अच्छे टिप्स और मदद मिलने की सम्भावना है। देखा जाए तो श्रीलंकाई टीम एक पूरा पैकेज नजर आता है।
संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), फर्नान्डो, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, मैथ्यूज, शनाका, डी सिल्वा/संदाकन, थिसारा/उडाना, हसारंगा, प्रदीप, कुमारा।
वेस्टइंडीज
विंडीज की टीम से फिटनेस समस्या के चलते एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर को बाहर किया गया है लेकिन ब्रेंडन किंग और डैरेन ब्रावो के आने से टीम में जान आई है। इन दोनों में दबाव सहने की क्षमता है। किरोन पोलार्ड मध्यक्रम में अपना काम अच्छी तरह करना जानते हैं इसलिए वहां किसी तरह की समस्या नजर नहीं आती। सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की लाइन-अप काफी सेट नजर आती है।
संभावित एकादश: ब्रेंडन किंग, शाई होप, डैरेन ब्रावो, चेज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ/फेबियन, जूनियर वॉल्श, कोट्रेल।
मैच डिटेल
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, पहला वनडे
22 फरवरी, 2020 सुबह 9 बजकर 45 मिनट (भारतीय समय)
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलम्बो
पिच रिपोर्ट
मैच के दौरान कोलम्बो में बारिश की आशंका जताई गई है। पिछली बार घरेलू टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में यहाँ 280 रन बनाए थे। उसी तरह का स्कोर यहाँ बन सकता है तथा विकेट थोड़ा धीमा होगा। स्पिनरों के लिए कुछ जरुर रहेगा। बड़ा स्कोर बनने की सम्भावना नहीं दिख रही, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन सही फैसला हो सकता है।
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- शाई होप को सबसे पहले नम्बर पर रखा जाना चाहिए। उनके बाद निकोलस पूरन और कुसल परेरा को रखा जा सकता है। आदर्श चयन के लिए शाई होप ही सही माने जाएंगे।
बल्लेबाज- श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने इस स्थान के लिए आदर्श रहेंगे। उनके बाद एंजेलो मैथ्यूज और अविष्का फर्नान्डो का स्थान आता है। विंडीज टीम की तरफ से डैरेन ब्रावो का चुनाव उचित रहेगा। उनके अलावा रोस्टन चेज को भी लिया जा सकता है।
ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए जेसन होल्डर पहली पसंद रहेंगे। उनका नाम निर्विरोध रूप से लिया जा सकता है। इनके बाद किरोन पोलार्ड का नाम लिया जा सकता है। रोस्टन चेज को भी चुना जा सकता है।
गेंदबाज- शेल्डन कोट्रेल और लाहिरू कुमारा का चयन सबसे पहले होना चाहिए। उनके बाद हेडन वॉल्श का चयन भी किया जा सकता है। कीमो पॉल, नुवान प्रदीप, हसारंगा भी उचित विकल्प के तौर पर देखे जा सकते हैं।
कप्तान- शाई होप और दिमुथ करुणारत्ने काफी परफेक्ट उदाहरण हैं, उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और पोलार्ड को भी इस स्थान के लिए चुना जा सकता है। रोस्टन चेज भी दौड़ में हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
शाई होप, कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, डैरेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, रोस्टन चेज, धनंजय डी सिल्वा, शेल्डन कोट्रेल, नुवान प्रदीप, हेडन वॉल्श।
कप्तान- शाई होप, उपकप्तान- एंजेलो मैथ्यूज।
Fantasy Suggestion #2
शाई होप, निकोलस पूरन, कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, कीमो पॉल, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श, शेल्डन कोट्रेल, लाहिरू कुमारा, वनिंदु हसारंगा।
कप्तान- रोस्टन चेज, उपकप्तान- दिमुथ करुणारत्न।