कोरोना महामारी के समय में भी डब्लू डब्लू ई (WWE), मनी इन द बैंक (Money in the Bank) को फैंस के लिए एक बेहतर शो साबित करने की कोशिश कर रही है। लाइव क्राउड के ना होते हुए भी स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा है हालांकि इस बीच WWE की व्यूअरशिप को जरूर तगड़ा झटका लगा है।खैर फिलहाल व्यूअरशिप पर ध्यान ना देते हुए हम ऐसे बड़े धोखे आपके सामने रख रहे हैं जो मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में देखने को मिल सकते हैं और इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 गलत फैसले जो विंस मैकमैहन को मनी इन द बैंक में नहीं लेना चाहिएओटिस को WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट नहीं जीतने देंगे टकरOHH YEAAHHH???OOHHH YEAAHHH!!!!#SmackDown @otiswwe @WWEDanielBryan pic.twitter.com/y7oMR2CrtO— WWE (@WWE) May 9, 2020ये कोई नई बात नहीं है कि जब भी किसी टीम के एक मेंबर को सफलता मिलने लगती है तो वो उसे धोखा देकर हील टर्न ले लेता है। ऐसा ही कुछ मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के बीच देखने को मिला था।इन दिनों ओटिस की लोकप्रियता टकर से काफी अधिक है इसलिए लैडर पर चढ़ने से पहले ही टकर अपने बेस्टफ्रेंड को धोखा देकर उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से वंचित रख सकते हैं।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्टससैथ रॉलिंस को बडी मर्फी द्वारा मिलेगा धोखा"His work rate is something that we haven't seen since the @ShawnMichaels, @TripleH, @TheRock, @steveaustinBSR days." - @TheMarkHenry on 'The Monday Night Messiah' @WWERollins. #WWEBackstage pic.twitter.com/5BRTVyH1ka— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 29, 2020ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का मोमेंटम इस समय चरम पर है इसलिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के WWE चैंपियन बनने की संभावनाएं बेहद कम हैं। इसलिए अब सवाल ये है कि रॉलिंस इस इवेंट के बाद किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे।असल मायनों में बडी मर्फी और रॉलिंस के बीच तगड़ी दुश्मनी जन्म ले सकती है और इसकी शुरुआत के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी से बेहतर इवेंट शायद ही कोई दूसरा हो।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी