डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2020 अब कुछ ही घंटों की दूरी पर है और WWE ने बिना ऑडियंस के भी स्टोरीलाइंस को फैंस के लिए दिलचस्प बनाए रखा है। इसलिए एक गलत फैसला पूरे इवेंट के मजे को किरकिरा कर सकता है।
फैंस इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े फैसलों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो विंस मैकमैहन को आगामी पीपीवी के लिए नहीं लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE मनी इन द बैंक में हो सकती हैं हैरान करने वाली चीजें
टमिना को नहीं बनाना चाहिए WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन
टमिना को लंबे इंतज़ार के बाद खुद को साबित करने का मौका मिला है और वो बेली (Bayley) को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। उन्हें टाइटल शॉट मिला है ये एक सराहनीय बात है लेकिन बेली को उनके खिलाफ टाइटल नहीं गंवाना चाहिए।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फैंस टैमिना के बजाय साशा बैंक्स (Sasha Banks) द्वारा बेली की हार को देखना ज्यादा पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE मनी इन द बैंक जीतने वाले 7 सुपरस्टार्स जो अब WWE में नहीं हैं
द न्यू डे के बजाय कोई और चैंपियन बने
द न्यू डे अपने लंबे WWE करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं और फिलहाल शायद द मिज़ और जॉन मॉरिसन या द फॉरगॉटन संस को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल की ज्यादा जरूरत है।
चाहे द न्यू डे को हार भी मिले तो भी इसका उनकी महानता पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। बाकी टीमों को पुश की जरूरत है, इसलिए किसी अन्य टीम का चैंपियन बनना बहुत जरूरी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सरप्राइज़ जो WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं