साल 2020 डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के लिए अनपेक्षित ही रहा है, इसका हालिया उदाहरण ओटिस का मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस जीतना रहा। ओटिस की मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लिए बेहद चौंकाने वाली साबित हुई है।अब अगले 365 दिन के अंतराल में वो कभी भी कैश-इन कर चैंपियन बन सकते हैं और WWE के पास भी ओटिस को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने का मौका होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी धमाकेदार चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो ओटिस द्वारा मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के बाद हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो मनी इन द बैंक 2020 में सही हुईंद हैवी मशीनरी का WWE स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के लिए कैश-इनSo proud of you my brother. #BlueCollarSolid no matter what.@otiswwe is Mr. Money in the Bank! pic.twitter.com/3wPX15NT7S— TUCKy (@tuckerwwe) May 11, 2020DigitalSpy को दिए इंटरव्यू में ओटिस ने कहा था कि, "अगर मैं ब्रीफकेस जीता तो हम टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नजर आएंगे। मुझे नहीं लगता कि WWE में ऐसा कोई नियम है जो ये कहता हो कि मनी इन द बैंक विनर सिंगल्स टाइटल्स पर ही कैश-इन कर सकता है। अगर मैंने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस जीता तो हम संभव ही टैग टीम टाइटल्स का रुख करने वाले हैं।"मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट के लिए ओटिस vs एजे स्टाइल्स मैचNow THIS is a #PhenomenalForearm.#MITB @AJStylesOrg pic.twitter.com/bhCOBIBLrz— WWE (@WWE) May 11, 2020मैच के अंतिम क्षणों में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने ब्रीफकेस को हुक से छुड़ाया था लेकिन किंग कॉर्बिन से हो रही झड़प के कारण उनके हाथ से ब्रीफकेस फिसलकर नीचे गिर गया था, तभी नीचे खड़े ओटिस ने इसे कैच किया और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।मैच के इस तरह के अंत को देखते हुए स्टाइल्स आने वाले समय में ओटिस को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए चैलेंज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक 2020 में ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप रिटेन करने के 5 कारण