5 WWE स्ट्रीक जो Elimination Chamber में टूट सकती हैं

Enter caption

WWE एलिमिनेशन चैंबर कुछ घंटों में होने वाला है, और भले ही कंपनी इस शो में किसी स्ट्रीक की बात ना करे, ऐसा नहीं है कि इस शो के दौरान कई स्ट्रीक नहीं हैं। रैसलमेनिया की सबसे ज़्यादा यादगार स्ट्रीक वो है जिसमें अंडरटेकर अपने विरोधियों को हराकर जीत दर्ज करते थे। इस स्ट्रीक की वजह से कई रैसलमेनिया काफी हिट रहे लेकिन वो कहते हैं ना कि हर अच्छी चीज़ का अंत होना चाहिए, उसी तरह से रैसलमेनिया 30 में इस स्ट्रीक का अंत हुआ जहाँ ब्रॉक लैसनर ने फीनोम को पिन कर दिया।

उस समय जिस तरह से पूरे एरीना में एक शांति हो गई थी, वो आज भी सबको याद होगी।

#5 एजे स्टाइल्स और मेन इवेंट

AJ Styles vs. Roman Reigns at Extreme Rules 2016 was the last time Styles headlined a co-branded PPV

एक्सट्रीम रूल्स 2016 के बाद से एजे स्टाइल्स ने किसी भी शो के मेन इवेंट में काम नहीं किया है। वो कंपनी के सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं और उनका काम उन्हें किसी भी एरीना में चीयर दिलाने के लिए काफी है। एक्सट्रीम रूल्स 2016 के बाद से एजे स्टाइल्स ने भले ही किसी भी शो के मेन इवेंट में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है, उनके विरोधी इस दौरान शोज़ के मेन इवेंट का हिस्सा थे, जिनमें कोफ़ी किंग्स्टन और समोआ जो 2019 के रॉयल रंबल और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के मेन इवेंट का हिस्सा थे तो वही रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर 2016 के समरस्लैम के मेन इवेंट का हिस्सा थे। वहीँ मौजूदा WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने 2018 के सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ मेन इवेंट में लड़ाई की थी।

इस मैच के साथ ये लंबे समय से चल रही दूरी खत्म हो जाएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सिंगल्स मैचों में रोंडा राउजी की लगातार जीत

Can Ruby snap Rousey's streak?

रोंडा राउजी ने जबसे कंपनी के साथ साइन किया है, वो तबसे अपना मैच नहीं हारी हैं। एक टैग टीम मैच हारने की वजह से आप उसे एक हार कह सकते हैं, लेकिन उसमें भी पिन इन्होंने नहीं बल्कि इनकी दोस्त नटालिया ने पाई थी, जिसकी वजह से अबतक अपराजित ही हैं।

उस समय इनके विरुद्ध साशा बैंक्स और बेली थीं, और अब एलिमिनेशन चैंबर में उनका मुकाबला रूबी रायट से है, जिससे हारने की संभावना नहीं हैं। हालांकि अगर ऐसा होता है तो उसकी एक वजह होगी कंपनी के द्वारा दिया गया ट्विस्ट और टर्न, जिसकी वजह से कंपनी आने वाले समय में कहानियों को और बड़ी और बेहतर कर सकता है। इस समय मैकमैहन परिवार क्रिएटिव निर्णय ले रहा है इसलिए किसी भी संभावना को हटाया नहीं जा सकता है। वैसे क्या पता कि इस मैच में बैकी लिंच भी वापसी करें या किसी तरह से शार्लेट फ्लेयर की एंट्री पर द मैन उनसे अपना बदला लें। अगर आपने पढ़ा हो तो ये जानते होंगे कि हाल में स्मैकडाउन के एक लाइव इवेंट में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच की चोटिल टांग पर काफी वार किया था

#3 सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ की शो हारने वाली स्ट्रीक

Mandy Rose and Sonya Deville would love to end their losing streak

सोन्या डेविल और मैंडी रोज ने अबतक 6 शोज़ में हिस्सा लिया है और हर शो में इन्हें हार ही मिली है। इस टीम के अंदर हुनर है और अगर आप देखें तो ये पाएंगे कि कंपनी ने इन्हें काफी अच्छी कहानियों का हिस्सा बनाया था, जिसमें हाल में नेओमी के साथ मैंडी रोज की कहानी काफी अच्छी थी। ये कहानी इस समय तो नहीं चल रही है क्योंकि इस समय सारी कहानियाँ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप से जुडी हुई हैं।

अगर कंपनी इन्हें मौका देती है तो वो नए दौर की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनना चाहेंगी और इससे उनके किरदार और काम को काफी फायदा मिलेगा। उनमें हुनर है और शायद इस तरह से उन्हें आगे काफी अच्छी कहानियों का हिस्सा बनाने की शुरुआत हो जाए। वैसे ये अगर मैच नहीं जीततीं हैं तो ये बड़े शो में उनके करियर की सातवीं हार होगी, और वो ऐसा नहीं चाहेंगी।

#2 जैफ हार्डी का वर्ल्ड टाइटल मैच

Jeff Hardy became a WWE Champion in 2008

3463 दिनों में जैफ हार्डी ने एक वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ाई नहीं की है और इसके लिए उनकी आखिरी लड़ाई 25 अगस्त 2009 के स्मैकडाउन में सीएम पंक के खिलाफ थी, जिसे ये हार गए थे। इसके बाद जैफ ने कंपनी छोड़ थी और वो दूसरी रैसलिंग कंपनी के साथ काम कर रहे थे। इन्होंने रैसलमेनिया 33 में एक वापसी की और टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर अपने भाई मैट हार्डी के साथ काम किया। इनकी रैंडी ऑर्टन के साथ लड़ाई काफी ज़बरदस्त थी और अब वक़्त आ गया है कि वो WWE टाइटल के लिए मैच लड़ें।

इस टाइटल को 2009 के रॉयल रंबल में उन्होंने ऐज के हाथों हारा था, और अब वक़्त है कि वो अपना टाइटल वापस पाएं। आप सोचिए कि एक चैंपियन के तौर पर वो कितनी ज़बरदस्त हाई-फ़्लाइंग मूव्स करेंगे, जब वो अभी इतनी ज़बरदस्त मूव्स करते हैं।

#1 WWE चैंपियनशिप का मैच मेन इवेंट का हिस्सा होगा

Daniel Bryan vs. Brock Lesnar closed out Survivor Series - but that bout was not for the WWE Championship

WWE चैंपियनशिप के लिए आखिरी मैच फास्टलेन 2018 में हुआ था जिसमें एजे स्टाइल्स के सामने थे केविन ओवंस, जॉन सीना, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर। इस टाइटल को ब्रूनो सैमार्टिनो, हल्क होगन, रिक फ्लेयर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने नाम किया हुआ है, लेकिन 2016 के बैटलग्राउंड शो के बाद किसी भी चैंपियन ने इसे एक हैडलाइन मैच नहीं बनाया है, खासकर तब जबकि डीन एम्ब्रोज़ ने उस शो में अपना टाइटल सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के विरुद्ध डिफेंड किया था।

अब तो एक इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच भी एक्सट्रीम रूल्स 2018 का हाइलाइट मैच हो चुका है तो कंपनी को इस टाइटल को वो मुकाम देना चाहिए जो ये डिज़र्व करता है। इसलिए इस टाइटल के लिए मेन इवेंट में लड़ाई होना एक अच्छा कदम होगा।

क्या आपको लगता है कि कुछ और भी इस शो में हो सकता है?

Quick Links