WWE एलिमिनेशन चैंबर कुछ घंटों में होने वाला है, और भले ही कंपनी इस शो में किसी स्ट्रीक की बात ना करे, ऐसा नहीं है कि इस शो के दौरान कई स्ट्रीक नहीं हैं। रैसलमेनिया की सबसे ज़्यादा यादगार स्ट्रीक वो है जिसमें अंडरटेकर अपने विरोधियों को हराकर जीत दर्ज करते थे। इस स्ट्रीक की वजह से कई रैसलमेनिया काफी हिट रहे लेकिन वो कहते हैं ना कि हर अच्छी चीज़ का अंत होना चाहिए, उसी तरह से रैसलमेनिया 30 में इस स्ट्रीक का अंत हुआ जहाँ ब्रॉक लैसनर ने फीनोम को पिन कर दिया।
उस समय जिस तरह से पूरे एरीना में एक शांति हो गई थी, वो आज भी सबको याद होगी।
#5 एजे स्टाइल्स और मेन इवेंट
एक्सट्रीम रूल्स 2016 के बाद से एजे स्टाइल्स ने किसी भी शो के मेन इवेंट में काम नहीं किया है। वो कंपनी के सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं और उनका काम उन्हें किसी भी एरीना में चीयर दिलाने के लिए काफी है। एक्सट्रीम रूल्स 2016 के बाद से एजे स्टाइल्स ने भले ही किसी भी शो के मेन इवेंट में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है, उनके विरोधी इस दौरान शोज़ के मेन इवेंट का हिस्सा थे, जिनमें कोफ़ी किंग्स्टन और समोआ जो 2019 के रॉयल रंबल और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के मेन इवेंट का हिस्सा थे तो वही रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर 2016 के समरस्लैम के मेन इवेंट का हिस्सा थे। वहीँ मौजूदा WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने 2018 के सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ मेन इवेंट में लड़ाई की थी।
इस मैच के साथ ये लंबे समय से चल रही दूरी खत्म हो जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं