WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 2 जुलाई, 2017

Great Balls Of Fire पे-पर-व्यू का कन्फर्म और संभावित मैच कार्ड WWE ने रॉ के अगले एक्सक्लूज़िव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए कई मैचों का एलान कर दिया है। Cage Side Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में और भी मैच देखने को मिलेंगे।

Ad

जॉन सीना के ट्रेनर ने उनकी ट्रेनिंग में बड़ी गलती का खुलासा किया

द बैला ट्विन्स के यू ट्यूब चैनल पर जॉन सीना की हार्ड नोक्स साउथ लाइफ सीरीज की वीडियो पोस्ट की गई. जॉन सीना के ट्रेनर ने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि सिनेशन के लीडर वेटलिफ्टिंग के दौरान क्या गलती करते हैं।


WWE SummerSlam में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच होगा

? रैसलमेनिया 33 के बाद WWE के सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम को शुरु होने में करीब डेढ़ महीने का समय रह गया है। WWE समरस्लैम को कामयाब बनाने के लिए काफी सारे मैचों का एलान कर सकती है। Wrestling Observer Live के नए एपिसोड के दौरान, ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हो सकता है


ऐज ने रिटायरमेंट से बाहर आकर एक मैच लड़ने की बात को खारिज किया

WWE हॉल ऑफ़ फेमर ऐज ने अपने शो द E&C Pod ऑफ Awesomeness में 2011 में ली गई जल्दी रिटायरमेंट के बारे में बात की। द हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि तमाम फैंस उन्हें एक बार औऱ एक्शन में देखना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी चोटें उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देगा।


ब्रॉक लैसनर से जुड़े WWE के पोल में रोमन रेंस ने समोआ जो को पछाड़ा

WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और समोआ जो को लेकर एक पोल किया। जिसमें WWE द्वारा सवाल पूछा गया कि रोमन रेंस और समोआ जो में से कौन सा रैसलर ब्रॉक लैसनर को मात दे सकता है। फैंस ने इस पोल में अपने अपने फेवरेट रैसलर्स को चुना।


स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेंस और जॉन सीना की तुलना की

उस पॉडकास्ट के दौरान द टेक्सस रैटल स्नेक ने जॉन सीना को मिलने वाले रिएक्शन के बारे में बताया और उसके बाद उन्होंने यह बात भी कही कि सिनेशन के लीडर ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा ही बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी सबसे खास बात थी उनका आत्मविश्वास, जिन्होंने उन्हने आगे ले जाने में मदद की।


जॉन सीना ने किसी बड़े एलान का संकेत दिया

6 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना फिलहाल किसी बड़ी चीज़ पर काम कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। ट्वीट में जॉन सीना ने लिखा कि वो फिलहाल इस बारे में आगे कोई भी जानकारी नहीं दे सकते।


रोमन रेंस ने लाइव इवेंट में अंडरटेकर को रीमैच के लिए ललकारा

इस साल रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि द बिग डॉग अभी भी द डैडमैन के साथ एक और मैच लड़ना चाहते हैं। यूट्यूब चैनल "iam phenomenal" ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें सिंगापुर में हुए हाउस शो के दौरान द बिग डॉग ने द अंडरटेकर को मैच के लिए चुनौती दी।


गोल्डबर्ग और सीएम पंक के रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली NXT विमेंस चैंपियन असुका का बयान सामने आया

WWE NXT सुपरस्टार असुका का नाम फैंस के लिए किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, WWE में कदम रखने के बाद से ही असुका को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। WWE NXT विमेंस चैंपियन असुका ने पहले गोल्डबर्ग की 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक को तोड़ा और उसके बाद सीएम पंक द्वारा 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को भी पछाड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications