WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 20 अगस्त, 2017

टाइटस ओ'नील ने Raw में आने के लिए एक सेलिब्रिटी को न्यौता भेजा टाइटल ब्रांड के मालिक और वर्तमान में WWE सुपरस्टार टाइटल ओ' नील ने घोषणा करते हुए करते हुए कहा कि रॉ के अगले संस्करण पर एक बहुत ही खास गेस्ट आने वाले हैं। टाइटस ने ट्वीट करते हुए स्पेशल गेस्ट के नाम का भी खुलासा कर दिया, वह खास गेस्ट कोई और नहीं बल्कि सेलिब्रिटी शेफ एंथनी बोर्डेन हैं।


फिन बैलर के थीम सॉन्ग में ट्रिपल एच के रोल का खुलासा हुआ

इसके बाद हम इसे फ्लोरिडा में एक NXT इवेंट के दौरान ट्रिपल एच के पास लेकर गए। फिन के कैरेक्टर को देखते हुए हम जानते थे कि हमें पता था कि इसे कुछ खास बनाने के लिए इसमें कुछ जोड़ने की आवश्यकता है। हम काफी लकी थे कि ट्रिपच एच ने इसमें अपना पूरा योगदान दिया और इसे शानदार बना दिया, जिसके बाद यह फैंस में काफी लोकप्रिय हो गया।


सैथ रॉलिंस ने पेडिग्री का इस्तेमाल न करने का कारण बताया

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का हाल ही में Mirror News ने उनका इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने बताया कि वो अब पेडिग्री का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं। रॉलिंस के मुताबिक वो ऐसे मूव का उपयोग करना चाहते हैं, जो उनके किरदार को सूट कर सके।


Summerslam 2017: मैच कार्ड को लेकर सट्टा बाजार सामने आया

WWE समरस्लैम में अब सिर्फ कुछ घंटो का वक्त बचा है लेकिन उसे पहले सट्टा बजार में बैटिंग्स ऑड्स लगनी शुरु हो गई है। फिलहाल ब्रॉक लैसनर को फेटल 4वे मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जबकि सट्टे बाजार के मुताबिक WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा की जीत होगी। वहीं यूएस टाइटल मैच के लिए एजे स्टाइल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा है,दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो रही है।


SummerSlam के मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को कड़ी चेतावनी दी

समरस्लैम के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। इस मैच के बारे में बोलते हुए स्ट्रोमैन ने कहा, "4 खतरनाक लोग ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और समोआ जो मैच के लिए आमने सामने होंगे। इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप क्रिएट हो चुका है। मेरे और रोमन रेंस की दुश्मनी काफी पुरानी है। बार्कलेज़ सैंटर में एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।" मैच से पहले रोमन रेंस को सलाह देते हुए मॉन्स्टर अमंग्स्ट मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा, "अच्छे से नींद पूरा रना और पूरा रैस्टर करना। तुम्हें इसकी काफी जरूरत पड़ेगी।


WWE SummerSlam के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

WWE समरस्लैम वीकेंड की शुरुआत बेहद ही शानदार हुई है। WWE NXT टेकओवर शो फैंस को बहुत पसंद आया। फैंस को ड्रू मैकइंटायर के रूप में नया NXT चैंपियन और सेनिटी के रूप में नई टैग टीम चैंपियन मिल गया है। वहीं पूर्व ROH वर्ल्ड चैंपियन एडम कोल ने शानदार डैब्यू किया। NXT टेकओवर ब्रुकलिन की कामयाबी के बाद अब WWE का सारा ध्यान समरस्लैम पर टिक गया है, जिसे शुरु होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। समरस्लैम के लिए रॉ और स्मैकडाउन के कुल 13 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें 10 कुल मैच मेन शो में और 3 किकऑफ मैच होंगे। समरस्लैम रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है, ऐसे में WWE इस पीपीवी को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश करेगी।


"अंडरटेकर कभी भी वापस आकर रैसल कर सकते हैं"

जिम रॉस का हाल ही में Wrestle Zone के साथ इंटरव्यू हुआ, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर से अंडरटेकर के बारे में पूछा गया और रॉस ने जवाब दिया, "जब तक डैडमैन खुद नहीं कह देते, उनका करियर खत्म नहीं हो सकता।" इस बात से उस रिपोर्ट को जोर मिला कि डैडमैन शुक्रवार को न्यू यॉर्क के लिए निकल गए हैं।


SummerSlam पीपीवी के लिए अंतिम समय में किए गए थे बड़े बदलाव

असल में मैकइंकटायर को मारने के बाद जैसे ही एडम कोल अपने साथियों के साथ वापस जा रहे थे, तो पूरा क्राउड उनका नाम चैन्ट कर रहा था और जैसे ही एडम कोल रैम्प तक पहुंचे, उन्होंने भी अपना नाम जोर से बोला। इसके बाद वो रैली और फिश के साथ चले गए।


WWE NXT Takeover,ब्रुकलिन रिजल्ट्स : 19 अगस्त 2017

NXT टेकओवर इस बार लाइव आया ब्रुकलिन से, जहां NXT के तीनों बड़े टाइटल डिफेंड हुए। इसके अलावा शो में एडम कोल के रूप में एक बेहतरीन डेब्यू भी देखने को मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications