WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 21 मई, 2017

रायबैक ने भारत और भारतीय रैसलिंग फैंस के बारे में भला-बुरा कहा WWE द्वारा भारत में मार्केट बढ़ाने के बारे में रायबैक ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि WWE वहां अपनी मार्केट का विस्तार क्यों करना चाहती है। रायबैक ने बोला, "भारत में लोगों के पास पैसा नहीं है, फिर भी ना जानें क्यों WWE वहां अपने पैर पसारना चाहती है। मैं भारत में गया हूं और जानता हूं कि वहां लोगों के पास पैसे नहीं है। जिन लोगों के पास पैसे हैं भी, वो नकली फाइट देखना पसंद नहीं करेंगे"। भारत के बारे में रायबैक ने कहा, "मैं भारत गया हूं और वो अजीबोगरीब जगह है। भारत काफी ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और वहां के हालात बुरे हैं।


WWE Backlash के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

आपको बता दें कि भारत में बैकलैश का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा लेकिन फैंस कल सुबह यानी 22 मई को सुबह 5:30 बजे से WWE नेटवर्क पर बैकलैश का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। भारत में बैकलैश को Ten1 और Ten 1 HD पर देखा जा सकता है। 22 मई को Ten 1 पर 6:00 PM 24 मई को Ten 1 पर 9:00 PM 22 मई को Ten 1 HD पर 6:00 PM 24 मई को Ten 1 HD पर 7:30 PM


WWE Backlash को लेकर सट्टाबाज़ार के भावों में बड़ा बदलाव

अब सट्टाबाजार के भाव जिंदर महल के पक्ष में चले गए हैं। जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दें कि सट्टाबाजार में सिर्फ हार और जीत को लेकर ही भाव लगाए जाते हैं। लेकिन अगर चैलेंजर डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीतता है, तो वह टाइटल हासिल नहीं कर पाता। ऐसे मौके पर एडवांटेज चैंपियन के पक्ष में जाता है। पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन अब सट्टाबाजार के मुताबिक पासा पलट सकता है। विमेंस डिवीजन में वैलकमिंग कमेटी की जीत हो सकती है। वहीं बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सैमी जेन की जीत हो सकती है।


महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरव गुर्जर ने WWE ट्रायल में लिया हिस्सा

हाल ही में दुबई में 17 मई को WWE द्वारा प्रतिभा खोज का बहुत बड़ा इवेंट आयोजित किया गया था। जिसमें भारत की तरफ से ट्रायल देने के लिए सौरभ गुर्जर ने भी हिस्सा लिया। इस छह फुट आठ इंच कद काठी के सुपरस्टार ने ट्रायल के दौरान सभी का मन मोह लिया। वैसे सौरभा गुर्जर एक प्रोफेशनल बॉक्सर है। पहलवानी के बाद उन्होंने अभिनय में ही हाथ आजमाया है। बॉक्सिंग में सौरभ 4 बार नेशनल चैंपियन बन चुके है। जब सौरभ दुबई में ट्रायल देने पहुंचे थे तो वहां पर प्रसारित उनके ट्रेलर में उन्होंने अपने बारे में काफी बातों का खुलासा किया।


WWE NXT सुपरस्टार एंबर मून के कंधे में लगी चोट, 6 महीने तक रिंग से रहेंगी बाहर

शिकागो में हुए NXT टेकओवर के प्री शो में एंबर मून ने अपनी इंजरी के बारे में बताया। 28 साल की एंबर मून ने कंफर्म किया की शायद वो अब 6 महीने के लिए रिंग से बाहर जा सकती है। यानि की वो अब एक्शन करती हुई नजर नहीं आएंगी। एंबर मून ने टेलीविजन पर NXT टेकओवर का पहला मैच ब्रुकलिन में खेला था। उनका मुकाबला बिली के से हुआ था। जिसमें उनकी जीत हुई थी। इसके बाद वो लगातार जीत की राह पर चलती गई। उनके नाम एक ना हारने की स्ट्रीक भी हो गई है। उनकी ये स्ट्रीक पिछले महीने NXT चैंपियन अशूका ने तोड़ी।


ट्रिपल एच ने ट्विटर पर WWE लैजेंड के साथ बैकस्टेज की तस्वीर साझा की

WWE सुपरस्टार और एक्स्क्यूटिव ट्रिपल एच ने ट्विटर पर फोटो साझा की है। इस फोटो पर वो शिकागो में हुए NXT टेकओवर में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस के साथ नजर आ रहे है।


WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक अपनी प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधे

205 लाइव स्टार ड्रू गुलक ने हाल में अपनी प्रेमिका लिज़ डाइट्ज़ के साथ शादी की। क्रूजरवेट के मालिक डीजे हाइड जोकि शादी की रिसेप्शन में मौजूद थे, उन्होंने इंस्टाग्रैम पर एक फोटो पोस्ट की और इन दोनों कपल को शादी की मुबारकबाद दी।


"मैं नहीं जानता कि WWE में जॉन सीना कौन है"

" एक अच्छी चीज निकी बैला और जॉन सीना के बारे में? इस समय दोनों WWE से बाहर है। इनके बारे में एक अच्छी चीज। आप की अच्छी चीज ही उनके लिए सही है। ओह आप जॉन सीना के अच्छे फैन है? क्या आप रोना चाहते है क्योंकि वो आज यहां शो में नहीं है ? मैं नहीं जानता हूं की WWE में जॉन सीना कौन है?। मुझे अपना और मरीस का पता है।"


जॉन सीना की नई फिल्म का शानदार ट्रेलर हुआ लॉन्च

सुपरस्टार जॉन सीना के फैंस के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जॉन सीना की आने वाली मूवी टूर द फार्मेसी स्टार्टिंग का ट्रेलर लांच हो गया है। ये ट्रेलस HBO द्वारा रिलीज किया गया है। ये ट्रेलस बहुत ही खास है। इसमें जॉन सीना एक प्रोफेशनल बाइकिंग के तहत काम करते हुए नजर आ रहे है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications