ब्रॉक लैसनर पहले से ज्यादा Raw एपिसोड्स में नजर आ सकते हैं Wrestling Observer के मुताबिक, WWE फैंस को ब्रॉक लैसनर को रिंग में देखने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पहले के मुकाबले रिंग में ज्यादा दिखाई दे सकते हैं।
ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?
WWE स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा ने टीम बनाकर जिंदर महल, एरिक रोवन और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। आखिर में रैंडी ऑर्टन ने एरिक रोवन को RKO देकर मैच अपने नाम किया।
रैंडी ऑर्टन कायर हैं और बतौर WWE चैंपियन उनके सिर्फ कुछ दिन ही रह गए हैं: जिंदर महल
स्मैकडाउन लाइव से रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी पर बोलते हुए जिंदर महल ने कहा, "रैंडी ऑर्टन कायर हैं, इसी कारण वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा नहीं बने। हाउस ऑफ हॉरर मैच में मैंने रैंडी ऑर्टन को हरवाया। 6 पैक चैलेंज मैच को मैंने खुद जीता। WWE बैकलैश में चैंपियन बनूंगा"। जिंदर महल के साथ इस दौरान सिंह ब्रदर्स मौजूद रहे।
क्रिस जैरिको ने अपने ही अंदाज में WWE यूनिवर्स को अलविदा कहा
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड के बाद क्रिस जैरिको ने इंस्टाग्राम के जरिए WWE यूनिवर्स को शुक्रिया कहा। आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड के साथ ही क्रिस जैरिको का WWE के साथ मौजूदा रन भी खत्म हुआ और अब वो अपने बैंड फोजी के साथ टूर पार जाएंगे।
ब्रे वायट ने WrestleMania 32 में अपने किरदार के बारे में बात की
वायट ने इस बात का खुलासा किया कि पिछले साल वो रैसलमेनिया में जाते हुए खुश नहीं थे। उनके हिसाब से मेनिया में जाते हुए वो फिसिकली भी फिट नहीं थे, इसके अलावा वो अगले रॉक बनना चाहते थे, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए।
क्रिस जैरिको की WWE में वापसी की तारीख सामने आई
क्रिस जैरिको यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में हार गए थे। अब वो कई महीनों तक WWE टेलीविज़न पर अपने बैंड फोजी के टूर पर जाने कारण नज़र नहीं आएंगे। हालांकि Cageside Seats के अनुसार जैरिको इस साल कंपनी में वापसी करेंगे।
WWE के पास एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के लिए कोई प्लान नहीं है
मौजूदा समय में ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के फैंस को निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरूआत में पुश पाने वाले पूर्व आईसी चैम्पियन ल्यूक हार्पर के लिए कोई प्लैन नहीं है, यही हाल उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एरिक रोवन का भी है, जोकि हाल में चोट के बाद वापस आए थे।
चार साल के लिए जेल जा सकते हैं WWE पूर्व सुपरस्टार एक्स पैक
एक्स पैक की गिरफ्तारी और ड्रग्स से जुड़े मामलों का सच सामने आया है। TMZ sports के मुताबिक एक्स पैक के बैग में तलाशी के दौरान ड्रग्स मिले है।
केविन ओवंस ने बताया कि क्यों मैच खत्म होने के बाद भी उन्होंने क्रिस जैरिको को मारा
मैंने क्रिस जैरिको को इसलिए मारा क्योंकि "स्मैकडाउन की शुरुआत में वो रिंग में खड़ा था और बोल रहा था कि ये जैरिको शो है, कितनी बारी सभी को बताना पड़ेगा कि ये केविन ओवंस शो है। जब हम दोनों दोस्त थे तब भी उसे ये बात पता थी। उसके कारण ही मैंने अपना टाइटल गंवाया था। फिर बता देता हूं कि ये केविन ओवंस शो है और जो कोई इसे अपना बोलेगा उसे मैं मारुंगा।"
Backlash के लिए हुआ जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के मैच का ऑफिशियली एलान
स्मैकडाउन के एक्सक्लूसीव पीपीवी बैकलैश में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के मैच को ऑफिशियली तय कर दिया गया है। इस पीपीवी में जिंदर महल के पास मौका होगा कि वो खिताब को जीते और इतिहास रचे। इससे पहले सिर्फ भारतीय मूल के सुपरस्टार द ग्रेट खली इस खिताब को जीत चुके हैं, वहीं जिंदर के पास नई इबारत लिखने का मौका है।