WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 31 मई, 2017

रैंडी ऑर्टन का हाउस शो में शिरकत नहीं करने का कारण सामने आया WWE पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में कुछ हाउस शो को मिस किया है क्योंकि अपने करेंट कॉन्ट्रैक्ट के साथ कुछ टर्म्स पूरी कर रहे हैं। इसकी जानकारी रैसलिंग ऑर्ब्जवर ने दी।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

डार्क मैच के दौरान काफी सारा एक्शन देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन ने RKO जिंदर महल को दिया हालांकि रैंडी ऑर्टन जीत हासिल करने क पूरी कोशिश में लगे रहे, लेकिन उनके हाथ नाकामी लगी। उसके बाद रिंग में सिंह ब्रदर्स आ गए और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को मारना शुरु कर दिया। जिसके बाद रैफरी ने डिसक्वालीफिकेशन से मैच को अपने नाम किया। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले भी डार्क मैच देखने को मिला। ल्यूक हार्पर, टाय डिलिंजर और मोजा राउली ने टीम बनाकर एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन को हराया।


WWE में वापसी के बाद लंबे वक्त नजर आ सकते हैं 16 बार के चैंपियन जॉन सीना

Cageside Seats के मुताबिक जॉन सीना के लिए उम्मीद है कि जब वो WWE स्मैकडाउन में वापसी करेंगे तो लंबे वक्त तक फैंस के सामने रहेंगे। सीना के लिए पहले साफ हो चुका है कि वो 4 जुलाई को आने वाले है। इसकी जानकारी ट्विटर पर दी गई थी। रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना आखरी बार दिखाई दिए थे। सीना ने रैसलमेनिया 33 में निकी बैला के साथ टीम बनाई थी और मिज और मरिस के खिलाफ मैच खेला। इस मैच को निकी और सीना की जोड़ी ने जीता लिया था जिसके बाद 16 बार के चैंपियन जॉन सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। फिलहाल अभी जॉन सीना अपनी फिल्मों में बीजी थे।


Raw में एंजो पर अटैक करने वाला रैसलर उनका पार्टनर बिग कैस है ? Wrestling Observer Radio

के हालिया एपिसोड में रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने एंजो अमोरे पर हो रहे हमले की बात को लेकर जिक्र किया। मैल्टर का मानना है कि एंजो पर अटैक करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही साथी बिग कैस है।


"WrestleMania 23 में विंस मैकमैहन के सिर को शेव करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा पल था"

वो मेरे करियर का एक डिफाइनिंग मोमेंट था। ये काफी अच्छा पल था। ऐसी स्थितियों में आप खुद को सिर्फ तब ही पाएंगे, जब मैनेजमेंट या कम्पनी के ओहदेदार आप पर विश्वास करें, और उन्होंने मेरे करियर की शुरुआत में ही मुझे इतने बड़े मैच में डाल दिया जहां मुझे अपने बॉस का सर शेव करना पड़ रहा था। उनका निर्णय बिल्कुल सही था क्योंकि आज 10 साल बाद भी मैं चैम्पियनशिप जीत रहा हूं।


बैरन कॉर्बिन जीत सकते हैं इस साल का मनी इन द बैंक लैडर मैच

मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हो चुका है और सभी इस मैच के विनर चुनने में लगे हुए हैं। Wrestlling observer newsletter के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक इस साल का मनी इन द बैंक लैडर मैच बैरन कॉर्बिन जीतेंगे।


पेज और डैल रियो की शादी जुलाई महीने में हो सकती है

Wrestling Observer podcast के इस बार के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने बताया कि पेज और अल्बर्टो डैल रियो जुलाई में शादी कर सकते हैं। डैल रियो फिलहाल TNA के साथ काम कर रहे हैं और पेज WWE के साथ काम कर रही हैं।


अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होगा शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस का मैच

सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा को आखिरकार अपना पहला सिंगल मैच मेन रोस्टर में मिल ही गया। अगले हफ्ते की समैकडाउन में नाकामुरा का सामना न्यू फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस के खिलाफ होगा। किंग ऑफ स्ट्रोंग स्टाइल यूएस चैंपियन केविन ओवंस से 5 जून 2017 की स्मैकडाउन में लड़ेंगे।


Extreme Rules में एक और मैच को शामिल किया जा सकता है

हाल ही में रैसलिंग ऑर्ब्जवर, डेव मेल्टजर ने बताया की एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मैच कार्ड में आखरी वक्त भी एक मैच को जोड़ा जा सकता है। पिछले कुछ हफ्तों से विंटेज गोल्डस्ट और आर ट्रूथ के बीच अनबन देखने को मिल रही है, मंडे नाइट रॉ के इस प्लान से साफ हो रहा है कि रविवार को पीपीवी में इस मैच को जगह दी जा सकती है।


यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के नाम का एलान

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर जुलाई में ग्रेट बॉल्स ऑन फायर में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। लेकिन ब्रॉक लैसनर को इस इवेंट से दो हफ्ते पहले रैसलिंग के लिए एडवर्टाइज किया गया है। local advertisements in Los Angeles के अनुसार, 26 जूून को मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ब्रे वायट से होगा।


SmackDown Live में मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों की हुई घोषणा

इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी खास रहा। यहां मनी इन द बैंक पीपीपी के लिए दो मैचों की घोषणा हुई। द न्यू डे स्मैक़़ाउन चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना करेगी तो वहीं विमेंस डिवीजन में शेन मैकमैहन ने एक एतिहासिक घोषणा करते हुए विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का एलान कर दिया। इस मैच में पांच विमेंस एक दूसरे के खिलाफ फाइट करेंगी। इससे पहले द उसोज और न्यू डे साला 2015 में आमना-सामना कर चुके है। रैसलमेनिया 31 में इन दोनों के बीच मैच हो चुका है। इसके अलावा ट्रिपल थ्रैट लैडर मैच में टीएलसी 2015 में भी इनका मुकाबला हो चुका है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications