WWE के पूर्व चैंपियन के पिता का हुआ निधन
पूर्व टैग टीम चैंपियन जिम नेडहार्ट का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। नेडहार्ट पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया के पिता है और उन्हें टोटल डीवास कई एपिसोड्स में देखा जा चुका है, जहां नटालिया अपना पिता की हैल्थ को लेकर काफी चिंतित दिखीं। जिम निडहार्ट इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट के ब्रदर इन लॉ भी हैं। WWE ने इस खबर की जानकारी ट्वीट करके दी।
पूर्व फेमस WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ली
WWE में रहने और बाहर जाने के बाद भी एंजो अमोरे सुर्खियों में बने रहना जानते हैं। कभी अपने नाम और कभी अपने काम की वजह से एंजो अमोरे खबरों में ही आ जाते हैं। एंजो अमोरे ने एलान किया है कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। एंजो अमोरे फिलहाल अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान लगाना चाहते हैं।
रिंग गियर में बदलाव को लेकर रोमन रेंस का बड़ा बयान
SummerSlam के किकऑफ मैच का एलान हुआ
इस हफ्ते रॉ में द बी टीम ने डिलीटर्स ऑफ वर्ल्डस और द रिवाइवल के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। द बी टीम ने रिवायलव को पिन करके जीत हासिल की। माइकल को ने इसके बाद एनाउंसमेंट किया कि द रिवाइवल ने द बी टीम को वन ऑन वन मैच के लिए चैलेंज किया हैं।जॉन सीना ने भारत की 3 बड़ी हस्तियों की फोटो शेयर की
जॉन सीना के फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है। लेकिन लगातार वो कुछ ऐसा करते रहते है कि फैंस और प्यार उन्हें करते हैं। पिछले कई वक्त से वो भारत की कुछ महान हस्तियों की फोटो इंस्टाग्राम पर डाल रहे है। और फैंस इसे काफी पसंद करते है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इस बार तीन महान हस्तियों सचिन तेंदुलकर, कपिल शर्मा और दिलेर मेंहदी की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।SummerSlam से पहले SmackDown का बड़ा सुपरस्टार हुआ चोटिल
साउथ कैरोलीना में हुए स्मैकडाउन लाइव इवेंट से बुरी खबर सामने आई है। स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार टाय डिलिंजर यहां हुए लाइव इवेंट में चोटिल हो गए। रैसलिंग आईएनसी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।SummerSlam से पहले ब्रॉक लैसनर ने दिया रोमन रेंस की गाली का मुंह तोड़ जवाब
कुछ दिन बाद समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला है। इस अहम मैच के लिए तैयारी पूरी हो गई है जबकि बची कुची कसर इस हफ्ते रॉ में देखने को मिली। रेंस ने समरस्लैम के मैच से पहले रॉ में प्रोमो किया और एक बार फिर से जीत का दांवा किया।नए अंदाज में की डीन एम्ब्रोज ने Raw में धमाकेदार वापसी
WWE यूनिवर्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो इस हफ्ते की रॉ में आ गया। समरस्लैम के लिए कुछ दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले रॉ के इस आखिरी एपिसोड में "शील्ड" के अहम मेंबर डीन एम्ब्रोज ने धमाकेदार वापसी की। डीन एम्ब्रोज की इस एंट्री से पूरे WWE यूनिवर्स में जोश देखने को मिला। इस हफ्ते सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज को बाहर बुलाया। डीन का लुक बदल गया और वो काफी खतरनाक लग रहे हैं।रैने यंग अपने पति डीन एम्ब्रोज़ की वापसी को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश नजर आईं। इंटरव्यू के दौरान रैने से पूछा गया कि रॉ में उनका फेवरेट पल कौनसा था। इसका जवाब देते हुए रैने ने कहा, "डीन एम्ब्रोज़ की वापसी मेरे लिए सबसे अच्छा पल था। मैंने रॉ में कमेंट्री की और आज ही डीन एम्ब्रोज़ की वापसी हुई, जोकि लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे थे। डीन एम्ब्रोज़ ने चोट से ठीक होने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्हें दोबारा रिंग में देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए।"