6 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले ऐज के दोस्त पर हुआ घातक हमला, WWE दिग्गज ने दिया धोखाWWE रॉ इस बार काफी खास रही क्योंकि ये WWE बैकलैश के बाद पहली रॉ थी। WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन ने ऐज का बुरा हाल किया था और वो इंजर्ड हो गए थे। कुछ ऐसा ही WWE रॉ में हुआ। इस बार रैंडी ने अपना निशाना ऐज के दोस्त क्रिश्चियन को बनाया। WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद रैंडी ऑर्टन ने दिग्गज क्रिश्चियन से क्या कहा?बैकलैश के बाद WWE रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मैच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन के साथ हुआ। दोनों के बीच अनसेंक्शन मैच हुआ। इस मैच से पहले WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने रिंग में कदम रखा और क्रिश्चियन को समझाया। ऐज की इंजरी और सर्जरी के बारे में WWE ने दिया बड़ा अपडेटWWE ने ऐज(edge) की इंजरी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है। WWE बैकलैश में ऐज का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। ये मैच काफी शानदार रहा हालांकि इस मैच में ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। रैंडी ऑर्टन ने मैच के अंत में ऐज पर घातक हमला किया था। ऐज को इस मैच में इंजरी आ गई। WWE के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक उन्हें ट्राइसेप्स में चोट लगी है। WWE चैंपियन मैकइंटायर ने जॉन सीना के साथ मैच के संकेत दिएये साल WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(drew-mcintyre) के लिए काफी खास रहा है। साल की शुरूआत में मैकइंटायर ने WWE रॉयल रंबल जीता और इसके बाद WWE रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बने। इसके बाद लगातार उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। Bring on @DMcIntyreWWE vs. @JohnCena ASAP. #RAWTalk pic.twitter.com/qv8GSacO1d— WWE Network (@WWENetwork) June 16, 2020WWE Raw के दौरान बॉबी लैश्ले ने मांगा तलाक, फूट-फूट कर रोने लगी लाना WWE बैकलैश में देखा गया था कि कैसे बॉबी लैश्ले को लाना के कारण हार का सामना करना पड़ा था। बॉबी लैश्ले के पास अच्छा मौका था कि वो चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हराकर टाइटल अपने नाम करे। लाना की दखलअंदाजी से लैश्ले का सपना तो टूटा साथ ही वो गुस्सा होकर चले गए थे। अब WWE रॉ के दौरान बॉबी लैश्ले ने लाना से तलाक की मांग कर दी है।"I WANT A DIVORCE."@fightbobby 💔 @LanaWWE#WWERaw pic.twitter.com/8mA1aB3xqj— WWE (@WWE) June 16, 202016 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने लिया हील टर्न, WWE के बड़े सुपरस्टार को दिया धोखाबैकलैश के बाद WWE रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। कई सरप्राइज WWE रॉ के इस एपिसोड में देखने को मिले। WWE रॉ में कई टाइटल मैच भी हुए। बैकलैश के मुकाबले देखा जाए तो WWE ऱॉ का ये एपिसोड काफी बेहतर रहा। इस शो का हाइलाइट ये था कि शो के शुरू से ही रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच मेन इवेंट मैच तय किया गया।WWE SmackDown में द फीन्ड की वापसी की तारीख सामने आईपिछले कुछ समय से WWE रॉ और स्मैकडाउन में टॉप के सुपरस्टार्स नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब एक अच्छी खबर ये है कि पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ब्रे वायट इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करेंगे। WWE मनी इन द बैंक पिछले महीने हुआ था। और तब से ब्रे वायट कंपनी में नजर नहीं आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ ब्रे वायट का मैच पिछले महीने हुआ था। WWE Raw में डोमिनिक ने किया सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त अटैक, पिता रे मिस्टीरियो बजाते रहे तालियांWWE में काफी समय से सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी चल रही है जिसमें पूर्व चैंपियन के बेटे डोमिनिक भी जुड़ गए हैं। कुछ वक्त पहले सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर WWE Raw के दौरान हमला किया था और उनकी आंख पर चोट पहुंचाई थी। WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन ने अंडरटेकर को रीमैच के लिए ललकारा WWE में हैल इन ए सैल मैच को काफी बड़ा माना जाता है। अंडरटेकर को इन मुकाबलों का किंग माना जाता है। टेकर ने कंपनी में रहते हुए काफी सारे हैल इन ए सैल मैच लड़ा है। अंडरटेकर ने सबसे पहले 1997 में शॉन माइकल्स के खिलाफ बैड ब्लड में ये मैच लड़ा था। रेसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ डैडमेन ने आखिरी बार हैल इन ए सैल मैच लड़ था।WWE Raw रिजल्ट्स: 15 जून, 2020बैकलैश के बाद Raw का एपिसोड शानदार रहा। Raw में तीन बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा एक चौंकाने वाला सैगमेंट देखने को मिला। बड़े स्टार्स की वापसी हुई। खैर, आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के बारे में बात करते हैं।