नए लुक में अंडरटेकर,लैसनर को बताया बेस्ट...तो गोल्डबर्ग सबसे बेकार,WrestleMania को लगा झटका

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

16 साल के बाद दिग्गज अंडरटेकर नए लुक में सामने आए

इस हफ्ते रॉ का ऐतिहासिक एपिसोड हुआ। अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन यहां पर हुआ। दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा। इस सैगमेंट का अंत अंडरटेकर ने ल्यूक गैलोज और एंडरसन को पीट कर किया। लेकिन सबसे खास बात ये थी कि इस हफ्ते अंडरटेकर के लुक में बड़ा बदलाव देखा गया।

"ब्रॉक लैसनर रेसलिंग की दुनिया के बादशाह हैं"

मैकइंटायर का मुकाबला इस बार रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। कंपनी में मैकइंटायर की राह काफी कठिन रही है। साल 2014 में मैकइंटायर को रिलीज कर दिया गया था।

WWE WrestleMania 36 पर पड़ा कोरोना वायरस का बहुत बड़ा असर, फिर भी हुई धमाकेदार मैच की घोषणा

रेसलमेनिया 36 वैसे ही सुर्खियों में था लेकिन अब इहितास रचने जा रहा है। दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस अब रेसलमेनिया पर भी अपना असर छोड़ रहा है। रेसलमेनिया पहली बार बिना दर्शकों के होने वाली है।

"यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग रेसलिंग बिजनेस के बिल्कुल लायक नहीं हैं"

WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट हाल ही में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ब्रोकन स्कल सैशन में गेस्ट बनकर आए। कई मुद्दों पर यहां उन्होंने बात की। कई पुराने मैच, इंजरी को लेकर काफी कुछ यहां पर उन्होंने बताया। ब्रेट हार्ट ने बताया कि किसी भी रेसलर के साथ उन्होंने काम किया तो किसी को हानि नहीं पहुंचाया और सामने वाले का ख्याल रखकर रिंग में मैच लड़ा।

WWE Raw का कैमरा बंद होने के बाद हुई बिना दर्शकों के बीयर पार्टी, धड़ाम से गिरे स्टीव ऑस्टिन

इतिहास में पहली बार में रॉ को बिना दर्शकों के लाइव किया गया, ये सब इसलिए क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला हुआ है। रॉ के एपिसोड में कम मैच और कुछ ही सैगमेंट्स देखने को मिले लेकिन ये शो अच्छा था। दिग्गज स्टीव ऑस्टिन ने दस्तक देकर 3:16 का जश्न मनाया।

सूट बूट में पहले पी बीयर...उसके बाद हुआ चारों खाने चित

स्मैकडाउन के बाद रॉ का एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ। इस बार भी खाली एरीना रहा। हालांकि शो काफी हद तक अच्छा रहा। WWE ने कुछ सैगमेंट्स को लंबा खींचा और यहां मेंस रॉयल रंबल 2020 मैच का रिप्ले भी देखने को मिला।

अगले हफ्ते Raw के लिए ब्रॉक लैसनर समेत 2 बड़े सैगमेंट्स का ऐलान हुआ

इस हफ्ते रॉ को परफॉर्मेंस सेंटर में करावाया गया, जैसे स्मैकडाउन हुई थी। खास बात ये रही कि बिना दर्शकों के इस हफ्ते का शो हुआ लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं थी। दिग्गज ऐज ने एंट्री की जबकि अंडरटेकर को नए लुक में देखा गया।

द फीन्ड द्वारा डेथ मैच के चैलेंज पर जॉन सीना ने दिया करारा जवाब

WWE ने इस बार स्मैकडाउन और रॉ के शो का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में किया और इन एपिसोड्स को सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आया। अब रेसलमेनिया 36 का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर में होगा। जहां दर्शक नहीं होंगे लेकिन रोमांच की कमी भी नहीं होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links