Raw में हुए चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, फेमस सुपरस्टार ने की जबरदस्त वापसी
इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ में एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो को लैडर मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैच के बाद एंड्राडे ने रिंग के बाहर रे मिस्टीरियो को चोटिन करने का प्रयास किया, लेकिन तभी हम्बर्टो कारिलो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो को बचाया और एंड्राडे के ऊपर अटैक कर दिया।
ब्रॉक लैसनर को गुस्सा दिलाना 5 फुट 9 इंच के बडे़े रेसलर को पड़ा भारी, बीस्ट ने सिखाया जबरदस्त सबक
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ में भी नजर आए और रॉयल रंबल मैच को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि उनके सैगमेंट को बीच में ही रोका रिकोशे ने और उन्होंने यहां तक कि लैसनर को डरपोक तक कह डाला।
WWE न्यूज: सैथ रॉलिंस ने Raw में चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास
इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने द वाइकिंग रेडर्स को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और दोनों ने इस मैच को जीतते हुए इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। बडी मर्फी ने जहां मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है
9 बार के चैंपियन ने गोल्डबर्ग को ड्रीम मैच के लिए किया चैलेंज
फील द पॉवर पॉडकास्ट में हाल ही में बिग ई ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो गोल्डबर्ग के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। बिग ई हमेशा से गोल्डबर्ग के फैन रहे हैं। वो हमेशा चाहते हैं कि उनका मैच गोल्डबर्ग के साथ हो। NXT और WWE मिलाकर बिग ई नौ बार चैंपियन रह चुके हैं।
Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार का नाम सामने आया?
इस वक्त सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल मैच में कौन एलिनिमेट करेगा। कई नाम इस लिस्ट में शामिल हो गए है। मैट रिडल ने अब ये बात कह दी है कि वो ब्रॉक लैसनर को एलिनिमेट करेंगे। ट्विटर के जरिए ये बात उन्होंने कही है।
6 महीने बाद सुपरस्टार ने लड़ा Raw में पहला मैच, मिली करारी हार
सभी को पता है कि लाना, लैश्ले और रूसेव की स्टोरीलाइन कई दिन से रॉ में चल रही है। इस स्टोरीलाइऩ में दो हफ्ते पहले लिव मॉर्गन ने भी एंट्री मार ली थी। पिछले हफ्ते इनके मिक्स्ड टैग टीम मैच का एलान किया गया था। और इस हफ्ते ये मैच हुआ।
WWE में 'सबसे बड़े हाथों' वाले रेसलर की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया
Fightful’s Sean Ross Sapp ने अपनी रिपोर्ट में लार्स सुलिवन की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। दरअसल लार्स सुलिवन घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। वो इस समय रिकवरी इस चीज के लिए कर रहे हैं।
सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए द फीन्ड का मुकाबला हुआ दिग्गज के खिलाफ तय?
द फीन्ड इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनका मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ रॉयल रंबल में होने वाला है। माना जा रहा है कि रॉयल रंबल के बाद भी इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फीन्ड सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ लड़ सकते हैं।
WWE टॉप सुपरस्टार ने दिया कंपनी छोड़ने का बहुत बड़ा इशारा, लड़ा आखिरी मैच?
काफी समय से खबरें तेज की थी WWE का दिग्गज बहुत जल्द AEW का हाथ थाम सकता है। अब लग रहा है कि ये खबरें सही हैं क्योंकि दिग्गज मैट हार्डी ने सोशल मीडिया पर संदेश भेज WWE को छोड़ने का बहुत बड़ा इशारा किया है। मैट इस वक्त रॉ का हिस्सा हैं जिसकी कमान पॉल हेमन के हाथ में हैं।