WrestleMania 36 के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का हुआ ऐलान
रॉयल रंबल पीपीवी के खत्म होते ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो गई है औऱ WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया के पहले मैच का ऐलान हो गया है। WWE चैंपियन द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को अपनी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ऐज को Raw में वापसी के बाद मिला सबसे बड़ा धोखा, दोस्त ने ही किया जानलेवा हमला
इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में ऐज ने वापसी की और फैंस की तरफ से मिले शानदार रिएक्शन के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया। हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक चल नहीं पाई और उनके दोस्त रैंडी ऑर्टन ने बड़ा धोखा देते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
WrestleMania 36 के लिए दिग्गज ऐज के प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान?
रॉयल रंबल में ऐज ने शानदार वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया। 9 साल बाद रिंग में उन्होंने वापसी की। रॉयल रंबल में रोमन रेंस ने उन्हें एलिमिनेट किया। रॉ में उन्होंने इस बात का एलान किया कि अब वो फुल टाइम रेसलिंग के लिए तैयार है। और ये देखा गया कि उनका अगला प्रतिद्वंदी अब रैंडी ऑर्टन होंगे।
मैकइंटायर ने बताया कि जब उन्होंने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया तो कैसा लगा?
रॉयल रंबल 2020 के विजेता इस बार मैकइंटायर बने। रोमन रेंस को अंत में एलिमिनेट कर उन्होंने ये मैच जीता। मैकइंटायर का एक सपना यहां पूरा हो गया। रेसलमेनिया में उनका मैच लैसनर के साथ होगा। क्योंकि लैसनर को उन्होंने ही एलिमिनेट किया था। रॉ में मैकइंटायर ने उन्हें चैलेंज कर दिया।
रोमन रेंस का Royal Rumble मैच जीतना था तय, अंतिम समय में दिग्गज ने बदला फैसला
ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में हुए रॉयल रंबल मैच में अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता था। हालांकि वो इस मैच को जीतने के ओरिजनल चॉइस नहीं थे और प्लान था कि रोमन रेंस इस मैच को जीतेंगे। डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एपिसोड में इस बात का खुलासा किया है।
रैंडी ऑर्टन द्वारा भयानक हमले के बाद WWE ने ऐज का मेडिकल अपडेट दिया
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ऐज के साथ काफी बुरा हुआ। मेन इवेंट में वो आए और उन्होंने कई सारी बातें यहां पर की। लेकिन इस दौरान रैंडी ऑर्टन भी आए और उन्होंने ऐज के ऊपर हमला कर दिया। रैंडी ने पहले उन्हें आरकेओ दिया और उसके बाद उनके सिर पर स्टील चेयर से हमला कर दिया। ऐज ने रॉयल रंबल में शानदार वापसी की थी।
मौजूदा चैंपियन को WWE ने 30 दिन के लिए किया सस्पेंड
WWE अपनी वेलनेस पॉलिसी के लिए हमेशा सतर्क रहता है। कई सुपरस्टार्स इसके उल्लंघन के कारण सस्पेंड हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है।
Royal Rumble में लगी गंभीर चोट के कारण WrestleMania का हिस्सा नहीं होगा पूर्व चैंपियन?
रॉयल रंबल में काफी सारे सुपरस्टार्स ने फैंस को यादगार पल दिए। कुछ रेसलर्स की वापसी हुई तो कुछ सुपरस्टार्स घायल हुए। दिग्गज ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए रिंग में एंट्री और अपने स्पीयर का दम दिखाया। हालांकि उनका स्पीयर एजे स्टाइल्स को लगा जिसके बाद उनके कंधे में चोट आई।
WrestleMania 36 के लिए लगभग बहुत बड़ा प्लान सामने आया
रॉयल रंबल का अंत हो गया है और रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है। आने वाले महीने काफी अहम होंगे क्योंकि ग्रैंड स्टेज के लिए स्टोरीलाइन अच्छी तैयार करनी पड़ेगी। अब रेसलमेनिया 36 को लेकर कुछ बड़े प्लान सामने आ चुके हैं।
ड्रू मैकइंटायर के Royal Rumble जीतने के बाद दिग्गज द रॉक का बयान सामने आया
ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल 2020 को जीत लिया है, उन्होंने रोमन रेंस को सबसे आखिरी में एलिमिनेट किया था। इससे पहले उन्होंने ब्रॉक लैसनर को बाहर कर अपनी ताकत का नमूना पेश किया था। रेसलमेनिया में ड्रू बनाम लैसनर मैच होने वाला है। अब मैकइंटायर की बड़ी जीत पर दिग्गज द रॉक ने अपनी प्रतिक्रिया दी
ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर नहीं, पूर्व NXT चैंपियन को बुक करना चाहता था WWE
रॉ के दौरान ऐलान कर दिया गया था कि रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। अब बताया जा रहा है कि कंपनी लैसनर के खिलाफ NXT के पूर्व चैंपियन को बुक करना चाहती थी ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं