रोमन रेंस को कहा गया 'मूर्ख', जॉन सीना के नए लुक से WWE फैंस में मची खलबली, ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा खुलासा

WWE 
WWE 

WWE Royal Rumble 2021 को कब, कहां और कितने बजे से कैसे देखें LIVE

WWE Royal Rumble 2021 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। WWE Royal Rumble को हमेशा साल के शुरुआत में किया जाता है। इसी पीपीवी से ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) का आगाज होता है। WWE Royal Rumble का आगाज 1988 में हुआ था और इस बार ये उसका 33वां सीजन हैं।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: 3 कारण जो साबित करते हैं कि केविन ओवेंस के खिलाफ रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार जाएंगे


WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस दुश्मन से लेंगे अपना बदला, फेमस सुपरस्टार का होगा हील टर्न?

स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड होगा और इसके चलते वो इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड शानदार था और इसके चलते फैंस के बीच इस हफ्ते के शो के लिए हाइप बन गई है।


WWE के 124 किलो के चैंपियन का बड़ा खुलासा, कहा ब्रॉक लैसनर से आजतक नहीं हुई उनकी बात

WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) काफी खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपार सफलता हासिल की और नाम कमाया। अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने कुछ सालों बाद WWE को छोड़ा लेकिन फिर से कुछ साल बाद WWE में एट्री की। WWE ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ कई सारे रेसलर्स मैच लड़ना चाहते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का आता है। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने हाल ही में Peter Rosenberg’s Cheap Heat में बात की और पोडकास्ट में बताया कि उन्होंने कभी ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से बात नहीं की है।


WWE दिग्गज जॉन सीना का नया लुक सामने आया, फैंस में मची खलबली

WWE के मेगा सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) इस वक्त रिंग से दूर हैं लेकिन उनकी खबरें आए दिन आती रहती है । WWE के 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) का नया लुक सामने आया है। हालांकि ये लुक किसी विज्ञापन के लिए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: जॉन सीना समेत 7 दिग्गज दो या उससे ज्यादा बार कर चुके हैं यह कारनामा


गोल्डबर्ग ने 4 सुपरस्टार्स की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- ये बनेंगे WWE के फ्यूचर

रेसलिंग की दुनिया में गोल्डबर्ग(Goldberg) का बहुत बड़ा नाम हैं। हाल ही में उन्होंने WWE में वापसी भी की है। गोल्डबर्ग ने कुछ WWE सुपरस्टार्स का नाम बताया और कहा कि ये कंपनी के फ्यूचर हो सकते हैं। रॉयल रंबल(Royal Rumble) को लेकर हुए सवाल और जवाब सेशन में उनसे ये सवाल पूछा गया था। इसका जवाब भी शानदार अंदाज में गोल्डबर्ग ने दिया।


"WWE में मुझसे अच्छा विलन कोई नहीं था क्योंकि मेरी स्किल और क्षमता काफी शानदार थी"

साल 2016 में पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव(Rusev) की फ्यूड मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस(Roman Reigns) के साथ हुई थी। दोनों के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए शानदार राइवलरी हुई थी। हाल ही में रूसेव ने कहा कि वो उस समय WWE के सबसे बेस्ट हील थे।


द शील्ड के फेमस सुपरस्टार को 120 किलो के WWE रेसलर ने दी चुनौती, ट्विटर पर दिया मजेदार जवाब

सैथ रॉलिंस( Seth Rollins) इस समय WWE टीवी से बाहर हैं। जल्द ही इस WWE सुपरस्टार की वापसी होगी। लेकिन NXT सुपरस्टार कैरियन क्रॉस(Karrion Kross) ने उनके साथ मैच को टीज किया है। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मैच का हिंट दिया है। अगर ऐसा होता है तो फिर फैंस को जल्द ही एक बड़ा मुकाबला WWE में नजर आ सकता है।


रोमन रेंस के ऊपर एक बार फिर बरसे गोल्डबर्ग, कहा-मेरे मन में हमेशा के लिए नफरत रहेगी

कुछ महीने पहले ये खबरें आ रही थी गोल्डबर्ग(Goldberg) और रोमन रेंस(Roman Reigns) का मैच रेसलमेनिया(WrestleMania) में होगा। लेकिन अब ये प्लान शायद खत्म हो गया क्योंकि गोल्डबर्ग रॉ(Raw) में इस समय परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में फॉक्स पर गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।


"WWE में ब्रॉक लैसनर सबसे अच्छे टेक्निकल रेसलर्स हैं इसलिए इस बिजनेस में उन्होंने अपनी शानदार छाप छोड़ी"

ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) WWE के बड़े रेसलर हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ कई दिग्गजों ने यादगार फाइट्स लड़ी हैं। कर्ट एंगल(Kurt Angle) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में द कर्ट एंगल शो में उन्होंने ब्रॉक लैसनर की बहुत तारीफ की। कर्ट एंगल ने रेसलमेनिया(WrestleMania) 19 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच को लेकर कई बातें यहां पर शेयर की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications