34 साल के मैट रिडल WWE में 4 रेसलर्स से लड़ना चाहते हैं, लैसनर को पहले ही दे चुके हैं चुनौतीWWE स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) इस वक्त किंग कॉर्बिन के खिलाफ फ्यूड में चल रहे हैं। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में देखा गया था कि चैड गेबल (शॉर्टी जी) भी इस लड़ाई में कूद गए थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गेबल और रिडल के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है।WWE WrestleMania 36 में विंस मैकमैहन चाहते थे जॉन सीना और कर्ट एंगल का मैचWWE के दिग्गज और रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने Instinct Culture में दस्तक दी । इस इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने अपने आखिरी WWE मैच के बारे में बताया जो उन्होंने रेसलमेनिया 35 (WrestleMania) में बैरन कॉर्बिन (किंग कॉर्बिन) के खिलाफ लड़ा था। कर्ट एंगल ने बताया कि बैरन कॉर्बिन एक युवा और शानदार रेसलर हैं, हालांकि वो अपने आखिरी मैच में जॉन सीना के खिलाफ लड़ना चाहते थे लेकिन वो हो नहीं सका।WWE SummerSlam की जगह को बदला जा सकता हैWWE समरस्लैम 2020 (SummerSlam) के लिए अहम खबर सामने आई रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE समरस्लैम के लिए दूसरी जगह को तलाश लिया है। WrestleVotes की रिपोर्ट्स के मुताबिक समरस्लैम को WWE परफॉर्मेंस सेंटर में नहीं करने वाला है। सूत्रों का कहना है कि WWE ने जगह को देख लिया है जो USA के नॉर्थ इस्ट हिस्से में हैं। WrestleVotes ने ये भी बताया है कि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या इस इवेंट में फैंस आएंगे या नहीं।WWE में रोमन रेंस की वापसी की तारीख सामने आईरोमन रेंस WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। कोरोना वायरस के कारण वो अभी WWE टीवी पर नहीं आ रहे हैं। WWE रेसलमेनिया 36 में इस बार गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान हुआ था। लेकिन अंतिम समय में रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया। बाद में रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग और हराया और नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने।Get ready.#TheBigDog @WWERomanReigns and @WWEMaverick join @RonKillings on the next episode of The #RTruthGameShow dropping THIS TUESDAY! pic.twitter.com/g4jl0HMo9H— WWE Network (@WWENetwork) August 2, 2020WWE SmackDown में एलेक्सा ब्लिस पर अटैक करने के बाद द फीन्ड ने दिया रहस्यमयी संदेशWWE रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ था और इस मैच में द फीन्ड ने जीत हासिल की थी। रेसलमेनिया के बाद से ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन कौ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। लेकिन मनी इन द बैंक में ब्रे वायट हार गए। इसके बाद WWE एक्सट्रीम रूल्स में दोनों के बीच मैच हुआ। इस मैच में द फीन्ड भारी पड़े। हालांकि ये टाइटल मैच नहीं था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस को कैमियो के रोल में देखा गया था।WWE Raw के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलानWWE ने इस बात का ऐलान किया है कि इस हफ्ते होने वाली मंडे नाइट रॉ (Raw) की शुरुआत यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच के साथ होगी। पिछले कुछ हफ्तों से WWE टीवी से दूर रहने वाले यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज आखिरकार मंडे नाइट रॉ में वापसी करेंगे।WWE दिग्गज और फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार के घर आया नन्हा मेहमान, फोटो की शेयरकंपन में बैला ट्विंस का बहुत बड़ा नाम है। निकी बैला और ब्री बैला ने WWE विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है। हालांकि अब दोनों रिंग में नजर नहीं आती हैं। लेकिन इस समय ये दोनों काफी चर्चा में है। दोनों के घर नन्हा मेहमान आया है। ब्री बैला ने इस बात का ऐलान किया कि वो और उनके पति WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपने घर एक बेबी बॉय का स्वागत किया। यानि की WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन पिता बन गए है और ये काफी खुश की बात दोनों के लिए है।सैथ रॉलिंस ने बताया 2020 में किन WWE सुपरस्टार्स ने उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस कियापूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस WWE में बेहद शानदार काम कर रहे हैं और हील के तौर पर उनके प्रदर्शन को काफी पसंद भी किया जा रहा है। हाल ही में सैथ रॉलिंस ने TalkSport के एलेक्स मैक्कार्थी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि 2020 में किन सुपरस्टार्स में सबसे ज्यादा सुधार आया है।REdesigned - REbuilt- REclaimed by the #MondayNightMessiah. @WWERollins #WWERAW #TheGreaterGood pic.twitter.com/KltJtOMYz3— “The Disciple” Murphy (@WWE_Murphy) July 28, 2020