WWE Payback के मेन इवेंट में जिस पल का सभी को इंतजार था, वो आखिरकार हो ही गया और रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देते हुए पिन किया और लगभग दो साल बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। Payback में हुए इस मैच में रोमन रेंस का अलग ही अंदाज नजर आया।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
WWE पेबैक में द फीन्ड अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। ये नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच था। रोमन रेंस ने वहीं किया जो कहा था और वो इस पीपीवी में नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इस जीत के बाद नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने सभी को लिए मैसेज भेजा और लिखा "back where it belongs"।
रोमन रेंस के दुश्मन ने WWE Payback में दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर इतिहास रचा
WWE पेबैक में कीथ ली का मैच WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के साथ था। जब इस मैच का ऐलान हुआ था तो सभी को पता कि कौन जीतेगा। रैंडी ऑर्टन की जीत होगी ये सबका मानना था। लेकिन WWE पेबैक में कुछ उल्टा ही देखने को मिला। कीथ ली की जीत इस मैच में देखने को मिली। ये मैच काफी छोटा था और जिस तरह का अंत हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। यहां तक की ली ने अपना फिनिशिंग मूव तक इस्तेमाल नहीं किया। जबकि आज के टाइम पर रैंडी ऑर्टन कितने बड़े सुपरस्टार वो पूरे WWE यूनिवर्स को पता है।
रोमन रेंस के Payback में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद दौड़ी खुशी की लहर, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को छोड़ा, रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर दी जोरदार प्रतिक्रिया?
रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देते हुए पिन किया और लगभग दो साल बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। पॉल हेमन ने भी इसके बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
रोमन रेंस और पॉल हेमन के लिए WWE का नया प्लान सामने आया
WWE सपुरस्टार रोमन रेंस ने पेबैक 2020 में द फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। रोमन रेंस ने काफी जल्दी WWE यूनिवर्सल चैंंपियनशिप अपने नाम कर दी। हील टर्न भी रोमन रेंस ने ले लिया है। इसलिए सभी की नजरें अब रोमन रेंस पर आ गई हैं। अब नई रिपोर्ट में रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर WWE के प्लान का खुलासा हुआ है।
ब्रॉक लैसनर को झटका, WWE ने उनके पेज और मर्चेंडाइज को हटाकर सभी को चौंकाया
WWE ने ब्रॉक लैसनर को बड़ा झटका दिया है। WWE ने कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, WWE शॉप और WWE यूरोशॉप से ब्रॉक लैसनर के मर्चेंडाइज को पूरी तरह हटा दिया है। यहां तक की इस पेज को ही कंपनी ने हटा दिया है। ये बहुत बुरी खबर ब्रॉक लैसनर के लिए सामने आई है। WWE में ब्रॉक लैसनर की मर्चेंडाइज सबसे ज्यादा है। और उसको ही अब हटा दिया गया है। यानि की ब्रॉक लैसनर का फ्यूचर भी अब WWE में सुरक्षित नहीं है।
मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का जबड़ा टूटा, खतरे में पड़ा करियर
पिछले हफ्ते WWE रॉ में मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ बुरा हुआ था। WWE समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ में भी रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी थी। रैंंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियन मैकइंटायर के सिर पर तीन पंट किक मारी। WWE ने अपडेट दिया था कि उनके सिर पर गंभीर चोट तीसरी किक से लगी है।इसके बाद मैकइंटायर की हालत खराब हो गई थी। इसके बाद लोकल मेडिकल फैसिलिटी मैकइंटायर को दी गई थी। वैसे कहा जा रहा था कि ये मैकइंटायर के करियर को खत्म करने वाली चोट है और अब कुछ ऐसा ही सामने आ रही है।