अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच का हुआ ऑफिशियल एलान
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में अंडरटेकर ने वापसी की। कई महीनों बाद वो नजर आए। उन्होंने ऑफिशियल तौर पर ट्रिपल एच के साथ होने वाले सुपर शो डाउन मैच स्वीकार किया। सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच होगा। इस मैच को काफी हाइप किया जा रहा है।
शॉन माइकल्स के लिए WWE कर सकता है बड़े मैच का प्लान
शॉन माइकल्स WWE के वो सुपरस्टार हैं जिनको कोई भूल नहीं सकता। शॉन माइकल्स ने काफी साल पहले रिंग से रिटायरमेंट ले लिया था क्योंकि वो अंटरटेकर के खिलाफ स्ट्रीक Vs करियर मैच हार गए थे। संन्यास के बाद माइकल्स बैकस्टेज काम करने लगे और नए टैलेंट को आगे बढ़ाया।
द शील्ड का शानदार अनदेखा वीडियो फुटेज हुआ जारी
जापान में हाल ही में रॉ का शानदार लाइव इवेंट हुआ था। जिसके बाद WWE शील्ड के सदस्य सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस का शानदार फुटेज रिलीज किया है।
Hell in a Cell में होने वाले चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट लगभग 10 दिन पहले हुआ लीक?
6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान का कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के ज्यादातर दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE का जबरदस्त शो देखने को मिलेगा। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंग में लड़ने वाले हैं।
एजे स्टाइल्स ने WWE में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की
एजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार है। WWE चैंपियन भी वो हैं। चैंपियन रहते हुए उन्होंने नया कारनाम किया है। उन्होंने चैंपियन रहते हुए अपने 300 दिन पूरे कर लिए है। पिछले साल उन्होंने ये टाइटल अपने नाम किया था। तब से 300 दिनों का आंकड़ा उन्होंने छू लिया है।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान
दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भले ही अब WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन सभी सुपरस्टार्स पर उनकी निगाहें होती है। अपने पोडकास्ट में ऑस्टिन ने चैंपियन के बारे में प्रतिक्रिया दी है। ऑस्टिन ने बताया कि स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट को फेस की जगह हील टर्न हो जाना चाहिए।
अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच होने वाले मैच में शॉन माइकल्स के रोल का हुआ खुलासा?
6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर शो डाउन इवेंट WWE का होगा। इसमें अभी तक सबसे ज्यादा ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को हाइप किया जा रहा है। शॉन माइकल्स इस मैच के स्पेशल गेस्ट रैफरी होंगे।इस हफ्ते रॉ में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर दोनों आए थे। इस मैच को बिल्ड करने के लिए पहले शॉन माइकल्स आए। उन्होंने अंडरटेकर को लेकर बहुत कुछ कहा और पुरानी बातें याद दिलाई। रैसलमेनिया 26 के बाद ना आने के बारे में भी बात हुई।
Raw को अंडरटेकर की वापसी के बाद भी हुआ बड़ा नुकसान
इस हफ्ते रॉ का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला क्योंकि शील्ड की पिटाई के साथ साथ अंडरटेकर और शॉन माइकल्स जैस दिग्गजों ने कदम रखा। शॉन माइकल्स ने पहले एंट्री मारी जिसके के बाद सभी को चौंकाते हुए दिग्गज डैडमैन का म्यूजिक बजा और वो सबके सामने आए। इस एक्शन पैक शो के बाद भी रॉ को नुकसान झेलना पड़ा।
3 कारण जो साबित करते हैं कि Hell in a Cell में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनेंगे
समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद फिन बैलर के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंंड की थी। अब इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच शिड्यूल किया गया है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। स्ट्रोमैन ने ये भी कहा है कि वो हैल इन ए सैल में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करेंगे।
क्या होगा अगर Smackdown Live 3 घंटे का हो जाए?
WWE का नाम इस समय पूरी दुनिया में सबसे ऊंचा हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग करना आसान बात नहीं है। एक रैसलर को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें रिंग में फिउड से लेकर माइक पर हर चीज में कुशल होना पड़ता है। उनकी कड़ी मेहनत उन्हें एक फेमस सुपरस्टार बनाती है। WWE के दो ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन लाइव होते है। रॉ तीन घंटे की होती है जबकि स्मैकडाउन दो घंटे का होता है। कई बार फैंस ने मांग की है कि स्मैकडाउन भी तीन घंटे का होना चाहिए।