WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 10 फरवरी 2018

भारत की पहली महिला रैसलर कविता देवी ने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू की

Squared Circle Sirens की रिपोर्ट के अनुसार भारत से आने वालीं पहले महिला रैसलर कविता देवी ने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में रिपोर्ट किया है। कविता देवी ने WWE ऑफिशियल्स की नजरों में जगह तब बनाई, जब उन्होंने पिछले साल हुए मे रंग क्लासिक में हिस्सा लिया था। इसके बाद अक्टूबर में WWE में उनको साइन भी कर लिया था। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।


पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस का खाना हुआ चोरी

सैथ रॉलिंस ने सोशल मीडिया में जाकर इस बात का खुलासा किया कि (ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) टीएसए ने उनका कुछ खाना चुराया है। रॉलिंस ने दावा किया है कि टीएसए ने उनकी फ्लाइट ट्रिप के दौरान कुछ खास खाना चोरी किया है। WWE सुपरस्टार्स हफ्ते दर हफ्ते एक सिटी से दूसरे सिटी में परफॉर्म करने के लिए ट्रैवल करते हैं। हालांकि ज्यादातर समय सुपरस्टार्स एक सिटी से दूसरी सिटी तक रोड से जाना ही पसंद करते हैं, फिर भी समय बचाने के लिए कभी-कभी फ्लाइट का भी इस्तेमाल किया जाता है।


मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में निकी बैला के साथ टीम बनाएंगे जॉन सीना

PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च 2018 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना मिक्स्ड टैग टीम मैच में आएंगे नजर। वो अपनी मंगेतर निकी बैला के साथ टीम बनाकर इलायस और बैली का करेंगे सामना। बेली और इलायस इस समय मिक्स्ड टैग टीम टूर्नामेंट में भी एक साथ काम कर रहे हैं और उनका मुकाबला अगले हफ्ते लाना और रूसेव के खिलाफ होने वाला है।


26 मार्च को होने वाले Raw के एपिसोड में नजर आएंगे ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर बहुत कम ही रॉ के शो पर नजर आते हैं, लेकिन जब भी वो आते हैं वो इवेंट देखने लायक होता है। Wrestlinf Inc की रिपोर्ट के अनुसार ओहियो में 26 मार्च को होने वाले रॉ के शो के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया जा रहा है। रॉ का यह एपिसोड रैसलमेनिया 34 से दो हफ्ते पहले आएगा।


ट्रिपल एच, विंस और स्टेफनी मैकमैहन ने रोंडा राउजी की डील के बारे में दी जानकारी, और बड़े नाम शामिल करने के दिए संकेत

जब रोंडा राउजी रॉयल रम्बल पीपीवी के अंत मे दिखीं तब पूरा रैसलिंग और मेनस्ट्रीम मीडिया चौंक गया। इसके बाद ESPN ने यह भी घोषणा की कि रोंडा ने अब WWE के साथ एक फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। लेकिन हाल ही में हुए फोर्थ-क्वार्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने यह खुलासा किया कि रोंडा राउजी और WWE के बीच अभी भी कुछ बातें फाइनल होनी बाकी हैं।


इंजरी से जूझ रहे दिग्गज सुपरस्टार की हुई सर्जरी, जल्द रिंग में आकर करेगा धमाका

स्मैकडाउन लाइव की दिग्गज सुपरस्टार टमिना काफी दिनों से कंधे की चोट की वजह से बाहर चल रही है। रॉयल रंबल में वो नजर आई थी लेकिन उसके बाद वो नजर नहीं आई। हाल ही में उन्होंने कंधे की सर्जरी कराई। और अब जल्द ही वापसी करेंगी। हालांकि कितने दिन उन्हें और लग जाएंगे इसका पता नहीं है लेकिन उनके आने की चर्चाएं अब जोरों पर हैं।


ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ली के मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

रैसलमेनिया 34 के बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो जाएगा। रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस मैच के बाद ही तय हो पाएगा की वो कंपनी के साथ रहेंगे या नहीं। इसके बाद ही क्या पता WWE बॉबी लैश्ली और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बुक करे। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना भी अच्छे से कर सकते है। और रिंग में इन दोनों के आने से काफी धमाका होगा। इससे अच्छा मैच शायद ही फैेंस को कभी देखने को मिले।


"मैं अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करना चाहता हूं और एक शानदार मैच लड़ना चाहता हूं"

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि,"सैथ रॉलिंस के साथ रैसलिंग करते हुए मेैं काफी हर्ट हुआ। सभी लोगों ने इसके बाद कहा कि मुझे सर्जरी की जरूरत है। मैं इस इंजरी से कुछ ज्यादा जूझ रहा था। मेरी गर्दन के दोनों तरफ ये इंजरी मुझे हुई थी। इसके बाद मुझे और बुरा लगा था। हालांकि मुझे इतना दर्द नहीं होता था। इसके बाद मैंने ये सोचा था कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और अपने बूट को संभाल लेना चाहिए।" इस दौरान स्टिंग ने ये भी उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करना चाहता हूं। और उनके साथ एक अच्छा मैच जरूर चाहता हूं।


Elimination Chamber पीपीवी में दिग्गज को हटाकर किया गया बड़े सुपरस्टार को शामिल?

पिछले हफ्ते रॉ में कर्ट एंंगल ने एलिनिमेशन चैंबर मैच के लिए सभी विमेंस का एलान किया था। 25 फरवरी को ये विमेंस एलिनिमेशन चैंबर होगा। इसमें नाया जैक्स को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन ऑरिजिनल प्लान कुछ और ही था। इस प्लान के मुताबिक नाया जैक्स पहले इस मैच में थी। लेकिन नाया जैक्सा ने असुका को चुनौती पेश की थी। इसके बाद नाया जैक्स की जगह मिक्की जेम्स को रखा गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications