WWE न्यूज: इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
स्मैकडाउन और समरस्लैम में लगातार धुनाई होने के बाद अब बडी मर्फ़ी ने द बिग डॉग को एक मैच के लिए चैलेंज किया है। स्मैकडाउन के एपिसोड में रोमन रेंस ने बडी मर्फ़ी पर जबरदस्त हमला किया था और इसके बाद ही उन्हें अटैक करने वाले सुपरस्टार के बारे में जानकारी मिली थी।
WWE न्यूज़: Raw में ब्रॉक लैसनर को लेकर हुआ बहुत बड़ा एलान
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली जो ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रीमैच से सम्बन्धित थी। इस ट्वीट ने सभी रेसलिंग फैंस चौंका दिया। इस ट्वीट में कंपनी बता दिया है कि द बीस्ट को उनका रीमैच नहीं मिलेगा।
WWE न्यूज: हील बनकर साशा बैंक्स ने की धमाकेदार वापसी, दो सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा
समरस्लैम के बाद रॉ के पहले एपिसोड में साशा बैंक्स ने अपने नए लुक के साथ वापसी कर सभी फैंस को चौंका दिया। इन्होंने वापसी कर WWE की दो बड़ी सुपरस्टार बैकी लिंच और नटालिया पर अटैक कर दिया।
WWE Raw में पहली बार 2 रेसलर्स ने साथ मिलकर जीती 24/7 चैंपियनशिप
24/7 चैंपियनशिप ने इस हफ्ते रॉ में भी दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा। आपको बता दें आर ट्रुथ ने बांकी सुपरस्टार्स से अपने टाइटल को बचाते हुए रिंग में आकर टैग-टीम मैच में खलल डाला और इस गलती के कारण उन्हें अपने चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा।
WWE Raw में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
समरस्लैम के बाद हुई रॉ से जिस प्रकार की उम्मीद की जा रही थी वैसा ही धमाका देखने को मिला। डब्लू डब्लू ई(WWE) यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने ही आगाज किया तो अंत भी उन्हीं के साथ हुआ। रॉलिंस अपनी जीत के बारे में बता रहे थे कि एजे स्टाइल्स ने दखल दिया जबकि मेन इवेंट में दोनों ही सुपरस्टार का मैच देखने को मिला।
'ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का रीमैच नहीं मिला तब भी सब कुछ ठीक रहेगा'
डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2019 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से हुआ। जहां द आर्किटेक्ट ने सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए द बीस्ट को हरा दिया।
WWE न्यूज़: NJPW के सुपरस्टार ने द फीन्ड को मैच लड़ने के लिए ललकारा
डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम 2019 के खत्म होने के बाद न्यू जापान प्रो रेसलिंग सुपरस्टार लांस आर्चर ने ट्विटर के जरिए 'द फीन्ड' ब्रे वायट को मैच लड़ने के लिए ललकारा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं