WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 20 मार्च, 2019

Enter caption

WWE ने रोंडा राउज़ी के पति पर लगाया बैन

रोंडा राउज़ी ने इंस्टाग्राम पर रॉ के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "WWE मुझे जब चाहे कंपनी से निकाल दे। मैं घर जाकर अपने पति के साथ खुश रहूंगी। WWE मुझे कंट्रोल में नहीं रख सकती। WWE चाहे जितनी मर्जी सिक्योरिटी मेरे लिए लगा ले, वो लोग उन गुंडों से मुझे काबू नहीं कर सकते। WWE मुझ पर कितने भी पैसा का जुर्माना लगा दें, वो मुझे पैसों से कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। वो सब बड़े किस्मत वाले थे कि मेरे पति वहां थे, वरना उनका बुरा हाल कर देती। अब ट्रेविस के रॉ में आने पर बैन लग गया है, तो अब सिर्फ अपनी किस्मत को कोसना।"


बतिस्ता द्वारा WWE में जीते गए 6 वर्ल्ड टाइटलों पर एक नजर

जैसा कि आप जानते हैं रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होने वाला है। यह बतिस्ता के WWE करियर का आखिरी मैच होगा क्योंकि अब बतिस्ता कम्पनी से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। इसलिए कम्पनी ने उन्हें रिटायरमेंट मैच देने के लिए रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच को आगे किया। इन दोनों दिग्गजों के बीच हम पहले भी बहुत बार मुकाबले देख चुके हैं इसीलिए हमें उम्मीद है रैसलमेनिया 35 में एक बार फिर इनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।


शार्लेट के पूर्व पति द्वारा उनपर और रिक फ्लेयर पर किए गए केस के बारे में अहम जानकारी

WWE में एक और कंट्रोवर्सी आ सामने आ रही है। शार्लेट फ्लेयर, रिक फ्लेयर और ब्रायन शील्ड पर मुकदमा दायर हुआ था। शार्लेट फ्लेयर के पूर्व पति रिकी पॉल जॉनसन ने शार्लेट समेत तीन लोगों पर मुकदमा दायर किया था कि शार्लेट फ्लेयर की जिंदगी पर लिखी गई Second Nature किताब में उनके बारे में कई झूठी बातें लिखी हुई हैं। वह लम्बे वक्त से इस बात को कहते आए हैं कि किताब में रिक और शार्लेट की ज़िन्दगी में उन्हें गलत तरह से दिखाया गया है।


कर्ट एंगल के भाई को किया गया गिरफ्तार

WWE के पूर्व चैंपियन और ओलंपियन रैसलर कर्ट एंगल की फेयरवेल स्टोरीलाइन अच्छी चल रही है और वे फेयरवेल में अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। रैसलमेनिया तक पहुँचने से पहले उन्हें चैड गेबल और अपोलो क्रू का सामना करना पड़ा और अब रैसलमेनिया के लिए कर्ट एंगल के विरोधी बैरन कार्बिन होने वाले हैं इस बात की घोषणा कंपनी ने कर दी है। आपको बता दें कि कर्च एंगल WWE पूर्व चैंपियन के साथ साथ रॉ के जनरल मैनेजर भी रहे चुके हैं।


WWE ने अंडरटेकर के WrestleMania 35 में शामिल होने के दिए संकेत

जैसा कि आप सभी जानते हैं रैसलमेनिया इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर इस साल रैसलमेनिया 35 का हिस्सा नही बनेंगे। उनके लिए कम्पनी ने कोई भी तैयारी नहीं की, शायद यह अंडरटेकर का ही अपना फैसला था क्योंकि अब वे WWE से अलविदा लेने वाले हैं।

अभी उनके इस रिटायरमेंट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अंडरटेकर ने कुछ महीनों पहले ही बहुत बार इस बात का संकेत दे चुके हैं कि अब वे WWE छोड़ने वाले हैं। अब उनके रैसलमेनिया 35 का हिस्सा होने की बिल्कुल संभावना नहीं है।


WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

WWE में स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को एक बार फिर गौंटलेट मैच देखने को मिला जिसमें कोफी किंग्सटन, शेमस, सिजेरो, एरिक रोवन, रैंडी ऑर्टन और समोआ जो शामिल थे। इस मुकाबले में कोफी किंग्सटन ने जब बाकी के 5 सुपरस्टार्स को हरा दिया और अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू किया तभी विंस मैकमैहन ने इस मुकाबले में एक और ट्विस्ट ला दिया।


विंस मैकमैहन ने फेरा कोफी किंग्सटन की बड़ी जीत पर पानी

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव कोफ़ी किंगस्टन के फैंस के लिए खास थी। इस शो में उनका सामना WWE के 5 बड़े हील रैसलर्स से एक गौंटलेट मैच में हुआ । अगर किंग्सटन इन मैच को जीत जाते तो वह रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए करते।


ब्रॉक लैसनर की UFC वापसी का किया गया एलान, प्रतिद्वंदी का नाम हुआ तय

दुनिया में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की सबसे बड़ी कंपनी UFC के प्रेसीडेंट ने कहा, "ब्रॉक लैसनर अभी फिलहाल WWE में अपना काम कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर के बारे में एक बात बेहद खास है, जब वो फाइट के लिए तैयार होते हैं, तो झिझकते नहीं। वो मुझे खुद कॉल कर फाइट के लिए बता देंगे। मुझे उम्मीद है कि लैसनर इस समर अच्छी खबर दे सकते हैं।"