WWE राउंड अप: सीएम पंक ने रेसलिंग में वापसी के दिए संकेत, सैथ रॉलिंस का उड़ा मजाक

Enter caption

Ad

WWE न्यूज: रेसलिंग में फिर से वापसी को लेकर सीएम पंक ने दिया बड़ा बयान

पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार सीएम पंक ने हाल ही में अपनी आने वाली मूवी "गर्ल ऑन द थर्ड फ्लोर" के प्रमोशन के लिए एक वेबसाइट को अपना इंटरव्यू दिया। इस स्पोर्ट्स चैनल की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और साथ ही उन्होंने प्रो रेसलिंग करियर में अपनी वापसी के सवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया।


गंभीर चोट लगने के कारण लगभग 9 महीने के लिए रिंग से बाहर हुआ पूर्व चैंपियन

सिडनी में हुए लाइव इवेंट में जेवियर वुड्स को चोट लग गई थी। उऩका मैच द रिवाइवल के साथ था। मैच के बीच में ही उन्हें बैकस्टेज में जाना पड़ा था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है लेकिन इसमें उन्होंने ज्यादा डिटेल नहीं दी है।


WWE न्यूज: कई दिनों बाद WWE के लिए आई बड़ी खुशखबरी

पिछले हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में ड्राफ्ट हुआ था। लेकिन उसका फायदा नहीं दिखा। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली थी। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के लिए खुशखबरी सामने आई है। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.287 मिलियन थी। लेकिन इस हफ्ते 2.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.342 रही है।


WWE न्यूज: ट्रेनिंग कर रहे टायसन फ्यूरी के ऊपर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया बड़ा हमला

क्राउन ज्वेल 2019 पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बॉक्सर टायसन फ्यूरी के साथ होगा। हालांकि ऐसा लग रहा है कि मॉन्स्टर अमंग मैन अपने मैच तक इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, शायद इसलिए उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे उनके दुश्मन टायसन फ्यूरी पर हमला कर दिया।


WWE न्यूज: ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच होने वाले मैच को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

डब्लू डब्लू ई (WWE) दिग्गज बिग शो ने हाल ही में टीएमजी को अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर कई बड़े मुद्दों के बारे में बात की। और साथ ही साथ ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच होने वाले मैच के बारे में भी बात की। इन दोनों के बीच क्राउन ज्वेल में मुकाबला होगा। बिग शो ने कहा कि केन में वो क्षमता नहीं है कि वो ब्रॉक लैसनर से टाइटल छीन लें।


WWE न्यूज़: पूर्व UFC वेल्टरवेट चैंपियन ने सैथ रॉलिंस को कहा 'रोता हुआ बच्चा'

पूर्व UFC वेल्टरवेट चैंपियन कोल्बी कोविंग्टन ने हाल ही में सबमिशन रेडियो ऑस्ट्रेलिया को इंटरव्यू दिया है। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह सैथ रॉलिंस का मुकाबला करना चाहेंगे क्योंकि सैथ ऐसा सोचते हैं कि वह एक अच्छे और मजबूत रेसलर है क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड(बैकी लिंच) फेमस है।


WWE न्यूज: ट्रिपल एच ने सीएम पंक के WWE में वापसी के संकेत दिए

ट्रिपल एच हाल ही में एरियल हेलवानी के MMA शो में नजर आए और उन्होंने वहां एरियल से कई विषयों पर बात की।जब ट्रिपल एच से पूछा गया कि क्या सीएम पंक किसी दिन डब्लू डब्लू ई(WWE) में वापसी कर पाएंगे तो ट्रिपल एच ने कहा,"यह हो सकता है। विंस हमेशा कहते रहते हैं कि हमारे द्वार सभी के लिए खुले हुए हैं। अतीत बीत चुका है और WWE में कुछ भी हो सकता है।"

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications