SummerSlam से पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के आमने-सामने आने की तारीख की गई तय
फैंस को जिस चीज का इंतजार था आखिर वो पल आ ही गया। पिछले दो महीनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर कब रॉ में आएंगे। लेकिन इसका आज खुलासा पूरी तरह हो चुका है। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने ये बात ट्विटर के जरिए फैंसं के सामने रखी। पॉल हेमन ने कहा कि अगले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे औऱ अपने प्रतिद्वंदी का फेस टू फेस सामना करेंगे।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का हुआ ड्रग टेस्ट
MMA Junkie की रिपोर्ट की मानें तो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने अपना ड्रग टेस्ट करवाया है। यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी (USADA) के टेस्टिंग पूल में इस महीने शामिल होने के बाद लैसनर को ड्रग टेस्ट करवाना पड़ा। कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर UFC 226 में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बड़ा एलान किया था।
स्टैफनी मैकमैहन ने Raw में किया एतिहासिक एलान
23 जुलाई 2018 की तारीख WWE में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ में आकर एक ऐसा बड़ा एलान किया, जिसके बारे में कुछ समय पहले तय कोई सोच भी नहीं सकता था। रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने एलान किया कि WWE की विमेंस रैसलरों के लिए Evolution पीपीवी होगा, जिसमें सिर्फ और सिर्फ महिला रैसलर्स ही शामिल होंगी। इसमें WWE की 50 रैसलर हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा।
Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस ने क्या कहा ?
WWE रॉ के मेन इवेंट मैच में बॉबी लैश्ले को हराकर रोमन रेंस ने समरस्लैम का टिकट कटा लिया है। समरस्लैम में अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। रॉ में बॉबी लैश्ले को हराने के लिए रोमन रेंस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मैच को जीतने के दोनों ही सुपरस्टार्स फेवरेट लग रहे थे, लेकिन आखिर में बाज़ी रोमन रेंस ने मारी।
Raw में अगले हफ्ते होने वाले बड़े सैगमेंट्स का हुआ एलान
लंबे वक्त से फैंस लैसनर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सात दिन बाद उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा क्योंकि लैसनर रॉ में आने वाले हैं। इस हफ्ते ओपनिंग सैममेंट में विंस और स्टेफनी मैकमैहन के साथ साथ ट्रिपल एच भी ऐतिहासिक एलान के वक्त शामिल थे। जबकि मेन इवेंट में रोमन रेंस ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए लैश्ले को हराया, जबकि समरस्लैम का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया।
Raw में दिखाई देने वाले SmackDown और NXT के सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
इस हफ्ते रॉ में विंस मैकमैहन, स्टेफनी मैहमैहन और ट्रिपल एच का ओपनिंग सैगमेंट देखने को मिला। स्टेफनी मैकमैहन ने 28 अक्टूबर को ऐतिहासिक विमेंस का पहला एवोल्यूशन पीपीवी का एलान कर दिया है, जिसमें 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाला हैं। इस दौरान WWE का पूरा रोस्टर रॉ में देखने को मिला। रॉ में स्मैकडाउन और NXT के सुपरस्टार्स भी रॉ में आए। अब सभी विमेंस सुपरस्टार्स को 28 अक्टूबर का इंताजार है जब उनका पहला पीपीवी होगा।
Raw में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद बॉबी लैश्ली ने उन्हें योद्धा बताया
रोमन रेंस के लिए आज खुशी का दिन है। पहले तो उन्होंने बॉबी लैश्ले को कड़े मैच में हराया। अब वो समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। इसके बाद एक और खुशी उनकी झोली में बॉबी लैश्ले ने ही डाल दी। सोचिए रिंग में आप जिस प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़ रहे हों और वो ही बाद में आपकी तारीफ करे तो कैसा लगेगा?
Raw के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
इस बार की रॉ में ओपनिंग सैगमेंट विमेंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ हुआ। स्टेफनी ने पूरे WWE रोस्टर के सामने अक्टूबर में विमेंस के होने वाले पहले एवोल्यूशन की ऐतिहासिक घोषणा की। जबकि मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस का समरस्लैम के लिए नंबव वन कंटेंडर मैच हुआ। रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के साथ रॉ का शो खत्म हुआ लेकिन कैमरा बंद होने के बाद भी फैंस को अच्छा रोमांच देखने को मिला।
WWE ने SmackDown के 1000वें एपिसोड के लिए खास तैयारियां शुरु की
WWE स्मैकडाउन भले ही रॉ जितनी व्यूवरशिप या कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहा है लेकिन कंपनी अपने इस खास शो के लिए बड़ी तैयारी करने में जुट गई है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मैकडाउन का 1000वां एपिसोड 16 अक्टूबर को वॉशिंगटन डीसी में होगा। कंपनी 1000वें एपिसोड को खास बनाने के लिए आइडिया पर बात करने में जुट गई है।