"अपने करियर के आखिरी मैच में बतिस्ता को अपना पार्टनर बनाना चाहूंगा" 41 साल के टाइटस ओ नील ने 2012 में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया। रैसलिंग को करियर के रूप में चुनने की बात को लेकर टाइटस ने कहा, "बतिस्ता मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और हमने रैसलिंग को लेकर बहुत बार बातें की थी। लेकिन उस समय रैसलिंग को करियर के रूप में नहीं देख रहा था। बतिस्ता ने मुझे बताया था कि वो लोग कहां ट्रेनिंग करते हैं। वो लोग उस समय टैम्पा में ट्रेनिंग करते थे। एक दिन में जूते लेने के लिए बाहर निकला था। तभी मुझे सड़क के दूसरी तरफ ट्रेनिंग सैंटर दिखाई दी। मेरे दिमाग में आया कि जाकर देखना चाहिए कि यहां क्या-क्या होता है। फिर 2 हफ्ते बाद मैंने ट्रेनिंग सैंटर जॉइन कर लिया और WWE सुपरस्टार बनने की तैयारी शुरु कर दी।"
वीडियो: सिर्फ 2 मिनट में देखिए 3 घंटे की Raw का पूरा हाल
WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड अमेरिका के रिचमंड से लाइव हुआ। शो की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की और उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स को चुनौती देते हुए कहा कि वो ही ब्रीफकेस हासिल करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उसके बाद एलान किया कि वो MITB ब्रीफकेस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कैश-इन करके चैंपियन बनेंगे।
शेमस ने मोहॉक हेयरस्टाइल क्यों चुना और वो मैच के दौरान अपने बालों को खड़ा कैसे रख पाते हैं ?
WWE के अलग-अलग रैसलर अपने खास अंदाज, स्टाइल और काम के लिए जाने जाते हैं। जैसे कि स्पीयर का नाम सुनकर आपको रोमन रेंस याद आएंगे, चोकस्लैम सुनकर अंडरटेकर और लिस्ट सुनकर आपको क्रिस जैरिको याद आएंगे। ऐसे ही एक और रैसलर हैं शेमस, जिनका नाम सुनते के साथ ही फैंस के जहन में उनके अनोखे हेयरस्टाइल की तस्वीर सामने आती है। शेमस रैसलिंग, माइक पर शानदार तो हैं ही, उनका हेयरस्टाइल उससे भी शानदार और अनोखा है। पिछले कुछ सालों से फैंस शेमस को मोहॉक हेयरस्टाइल में ही देख रहे हैं। फैंस ने जरूर ये सवाल किया होगा कि शेमस ने इस हेयरस्टाइल को क्यों चुना क्योंकि वो पहले छोटे बाल रखते थे। साल 2009 में WWE डैब्यू के वक्त शेमस के बाल छोटे लाल रंग के थे और उनकी दाढ़ी थी।
WWE Money in the Bank पे-पर-व्यू का अपडेटेड मैच कार्ड
WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून) को होगा। मनी इन द बैक, बैकलैश की तरह ही को-ब्रैंडेड पीपीवी होगा, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। MITB को होने में आज सिर्फ 19 दिन रह गए हैं। WWE पहले ही शो के लिए कई सारे मैच का एलान कर चुकी है, लेकिन रॉ के बाद मैच कार्ड में एक नया मैच शामिल हो गया है। बैकलैश के बाद से ही सैमी जेन और बॉबी लैश्ले के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सैमी जेन ने रॉ में बॉबी लैश्ले की 'बहनों' को बुलाया था, जोकि औरत का भेष बनाकर आए 3 शख्स थे। आज रॉ के दौरान भी सैमी जेन और लैश्ले के बीच सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने इस मैच को मनी इन द बैंक पीपीवी में शामिल कर लिया है।
WWE Raw में मिले 'धोखे' के बाद जिंदर महल ने न्याय की मांग की
WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड भारतीय फैंस और जिंदर महल के लिए बेहद खास था। रॉ में जिंदर महल का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। जिंदर WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप पहले ही जीत चुके हैं और अब उनकी नजरें IC टाइटल थी ताकि वो आगे जाकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकें।
WWE Raw में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
रॉ आगाज इस हफ्ते ब्रॉम स्ट्रोमैन ने किया था। वहीं कैमरा बंद होने के बाद भी स्ट्रोमैन का दबदबा फैंस को देखने को मिला। फैंस इस हफ्ते शुरआत करते हुए स्ट्रोमैन ने अपने मनी इन द बैंक के इरादें साफ किए लेकिन फिन बैलर ने दखल देकर स्ट्रोमैन को गुस्सा दिला दिया। इसके अलावा फिन बैलर ने स्ट्रोमैन को चांटा भी जड़ दिया ।
जिंदर महल के खिलाफ मैच के बाद सैथ रॉलिंस को ऑफिशियल्स की मदद से बैकस्टेज ले जाया गया
इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच को जिंदर ने जीत लिया लेकिन टाइटल को जीत नहीं पाए। जिंदर महल ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए मुकाबले को अपने नाम किया, इस मैच में सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते का बदला लेते हुए जिंदर महल और सुनील सिंह पर चेयर से वार किया।
रेप के झूठे आरोप की वजह से WWE से निकाले गए एंजो अमोरे ने नया करियर शुरु किया
साल 2018 की शुरुआत में WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को लेकर सामने आई खबर ने कंपनी और रैसलिंग फैंस को हिलाकर रख दिया था। एक महिला ने एंजो अमोरे पर कथित तौर से रेप का आरोप लगाया था। महिला द्वारा एंजो पर आरोप लगाए जाने के बाद WWE ने तुरंत ही एंजो अमोरे को कंपनी से सस्पेंड कर दिया था। हाल ही में जानकारी सामने आई कि एंजो अमोरे के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं और पुलिस ने केस को बंद कर दिया। इसका साफ मतलब है कि एंजो का इस कथित रेप और शारीरिक प्रताड़ना से कोई लेना-देना नहीं है।
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को धमकी
इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना ओपनिंग सैगमेंट किया और कई सारी बातें बोली। मनी इन द बैंक में अब कुछ दिन बाकी है उससे पहले स्ट्रोमैन ने रॉ की रिंग में अपनी जीत का दावा कर दिया। स्ट्रोमैन ने बाकी सभी सुपरस्टार्स को साफ शब्दों में बयां कर दिया कि वो मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले हैं जिसके बाद को चैंपियन बनेंगे।
"सीएम पंक अगली फाइट हारे तो वो उनकी आखिरी UFC फाइट होगी"