WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 29 अक्टूबर, 2018

Enter caption

विराट कोहली मामले पर लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दी सफाई

Ad

दरअसल पॉल हेमन ने विराट कोहली को लेकर कुछ ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर विराट कोहली को ब्रॉक लैसनर जैसा कहलाना है तो पॉल हेमन को अपना एडवोकेट बनाना पड़ेगा। स्पोर्ट्सकीड़ा इंग्लिश के एक ट्वीट पर पॉल हेमन ने अपनी बात रखी।

ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने लिखा, "मैंने ये नहीं कहा कि उनका मैनेजर बनना चाहता हूं। मैंने सिर्फ बात की थी। मुझे एडवोकेट बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा। लेकिन किसी भी काम के लिए बातचीत जरूर की जा सकती है।" पॉल हेमन ने अपने इस ट्वीट में WWE, ब्रॉक लैसनर, विराट कोहली को टैग किया हुआ था।


Crown Jewel में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे जॉन सीना?

क्राउन ज्वेल इवेंट को लेकर पहले से ही WWE पर तलवार लटकी हुई है। अब कंपनी के लिए एक और मुसीबत आ गई है। जॉन सीना ने WWE अधिकारियों को बता दिया है कि वो सऊदी अरब नहीं आएंगे। इस वजह से जॉन सीना वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। अब खबरें सामने आ रही हैं कि जॉन सीना की जगह बॉबी लैश्ले ले सकते हैं।

जॉन सीना पहले WWE सुपरस्टार थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। WWE द्वारा उनकी उपलब्धियों को देखते हुए जॉन सीना को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री दी गई थी जबकि बाकी सुपरस्टार्स ने इसके लिए क्वालीफाइंग मैच लड़े थे। WWE द्वारा अभी तक प्रमोशन के दौरान जॉन सीना की फोटो और नाम इस्तेमाल किया जा रहा है।


WWE Live Event रिजल्ट्स, 27 अक्टूबर 2018: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता फैंस का दिल

WWE रॉ और स्मैकडाउन ब्रैंड का लाइव इवेंट कॉर्बिन शहर में हुआ। अक्सर सिर्फ बड़े वैन्यू में ही रॉ और स्मैकडाउनके इवेंट एक साथ किए जाते हैं लेकिन यहां कंपनी ने दोनों ब्रैंड के बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में लड़वाया।

इस लाइव इवेंट में कुछ चीजें हुई, जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। डीन एम्ब्रोज़ ने आकर सैथ रॉलिंस को रिंग में मारा। इसके अलावा हैंडीकैप मैच जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक पोस्टर उठाकर हवा में लहराया जिस पर Get Well Champ Roman लिखा हुआ था।


ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया रोमन रेंस के लिए खास संदेश

रोमन रेंस के जाने के बाद कई रैसलर्स और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी हो गई है। रोमन रेंस के जल्दी ठीक होने के लिए आज हर कोई प्रार्थना कर रहा है। रिंग में हमेशा एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी रेंस के लिए भावुक दिखे थे लेकिन अब उन्होंने एक खास संदेश दिया है।

WWE का हाल ही में लाइव इवेंट कॉर्बिन शहर में देखने को मिला। जहां पर कई शानदार मुकाबले हुए। इसी में एक मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन का देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन वैसे तो WWE के दानव माने जाते हैं लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसने सबका दिल जीत लिया।

अपना मैच खत्म होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन जब मैच जीतने का सेलिब्रेशन कर रहे थे। तभी उन्होंने एक WWE फैन के हाथ में बैनर देखा जिसमें लिखा हुआ था, “Get well Roman” तब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उस WWE फैन से वह बैनर ले लिया और इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन खुद अपने दोनों हाथों से उस बैनर को उठाकर रिंग के चारों ओर घूमया । जिसे देख कर वहां मौजूद सभी दर्शक भी उनका समर्थन कर रहे थे।


WWE Evolution रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 अक्टूबर 2018

एवोल्यूशन पीपीवी खत्म हो चुका है और सभी मुकाबलों को काफी पसंद किया गया। इस इवेंट में एक्शन, ड्रामा रोमांच देखने को मिला। विमेंस डिवीजन के इस ऐतिहासिक पीपीवी को फैंस द्वारा काफी अच्छा सपोर्ट मिला। शार्लेट और बैकी लिंच के बीच लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच सबसे लंबा चला जबकि निकी बैला और रोंजा राउजी के बीच मेन इवेंट हुआ


WWE Evolution Live रिजल्ट्स : 28 अक्टूबर 2018

WWE Evolution के धमाकेदार इवेंट के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications